Madhya Pradesh Quiz-81 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सन् 1930 में बैतूल जिले में घोड़ाडोगरी क्षेत्र में जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) मास्टर बाल सिंह
(B) गंजन सिंह कोरकू
(C) भवानी प्रसाद तिवारी
(D) स्वामी इसनानंद
      
Answer : गंजन सिंह कोरकू
Question. 2 - मध्य प्रदेश में नमक बनाकर नमक सत्याग्रह किसने शुरू किया?
(A) सुभाष चन्द्र सिंह
(B) दुर्गा शंकर मेहता
(C) उमर शंकर सिंह
(D) गौरी शंकर सिंह
      
Answer : दुर्गा शंकर मेहता
Question. 3 - गांधी जी ने अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस स्थान से और कब की थी?
(A) 1941 ई. (विदिशा)
(B) 1940 ई. (इन्दौर)
(C) 1939 ई. (जबलपुर)
(D) 1938 ई. (उज्जैन)
      
Answer : 1939 ई. (जबलपुर)
Question. 4 - मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का मुख्यालय कहां है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर
      
Answer : जबलपुर
Question. 5 - अंजुमन खुद्दामे वतन की स्थापना किसने की थी?
(A) शाकिर अली खां
(B) मौलाना तर्जी मशरिकी
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : A और B दोनों
Question. 6 - निम्नलिखित में से किस स्थान पर तापीय बिजली उत्पन्न नहीं की जाती है?
(A) सतपुड़ा विद्युत केन्द्र
(B) चांदनी विद्युत केन्द्र
(C) जबलपुर विद्युत केन्द्र
(D) बरगी विद्युत केन्द्र
      
Answer : बरगी विद्युत केन्द्र
Question. 7 - मध्य प्रदेश के महान् कवि तथा स्ततंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी कौन सा समाचार पत्र निकालते थे?
(A) कर्मवीर
(B) गणशक्ति
(C) लोकलहर
(D) उद्भावना
      
Answer : कर्मवीर
Question. 8 - मध्य प्रदेश का प्रमुख समाचार पत्र ग्वालियर अखबार किस भाषा में प्रकाशित होता था तथा इसका प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?
(A) संस्कृत में सन् 1960 में
(B) हिन्दी में सन् 1832 में
(C) फारसी में सन् 1851 में
(D) उर्दू में सन् 1840 में
      
Answer : उर्दू में सन् 1840 में
Question. 9 - समाजसेवा हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
(A) श्री रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
(B) इन्दिरा गांधी पुरस्कार
(C) सरिता शर्मा पुरस्कार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
      
Answer : इन्दिरा गांधी पुरस्कार
Question. 10 - मध्य प्रदेश में पंचायती राज कब शुरू हुआ?
(A) 14 नवम्बर, 1981 को
(B) 2 अक्टूबर,1985 को
(C) 2 अक्टूबर 1983 को
(D) 14 नवम्बर, 1979 को
      
Answer : 2 अक्टूबर,1985 को