Madhya Pradesh Quiz-78 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से कौन सा नगर महाकाव्य काल का नहीं है?
(A) विराटपुरी
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) महिष्मती
      
Answer : भोपाल
Question. 2 - तात्या टोपे को मध्य प्रदेश के किस स्थान पर फांसी दी गई थी?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) सागर
(D) शिवनगर
      
Answer : शिवपुरी
Question. 3 - प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहां है?
(A) धार
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) विदिशा
      
Answer : विदिशा
Question. 4 - कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सृजनात्मक श्रेष्ठता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) कालीदास सम्मान
(B) रजनी शर्मा पुरस्कार
(C) आहिल्या बाई पुरस्कार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
      
Answer : कालीदास सम्मान
Question. 5 - डा. हरि सिंह गौर राज्य पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) सामाजिक विज्ञान
(C) इञ्जीनियरिंग विज्ञान
(D) आधारभूत विज्ञान
      
Answer : सामाजिक विज्ञान
Question. 6 - निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की ललित कलाओं का प्रतीक चिन्ह कौन सा नहीं है?
(A) नृत्य करती हुई महिला
(B) बौद्ध स्तूप
(C) शैव मन्दिर
(D) खजुराहो की मूर्तियां
      
Answer : नृत्य करती हुई महिला
Question. 7 - मध्य प्रदेश में नाट्यकला अकादमी कहां स्थापित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
      
Answer : उज्जैन
Question. 8 - मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले एक लाख रुपए के राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम बताइए?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) तानसेन पुरस्कार
(C) लतामंगेशकर पुरस्कार
(D) उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार
      
Answer : लतामंगेशकर पुरस्कार
Question. 9 - साहित्य सृजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी फेलोशिप दी जाती है?
(A) के. बी. फेलोशिप
(B) मुक्तिबोध फेलोशिप
(C) अमृता शेरगिल फेलोशिप
(D) रजनी शर्मा फेलोशिप
      
Answer : मुक्तिबोध फेलोशिप
Question. 10 - पुरस्कृत पुस्तक काला जल तथा शाल वनों के द्वीप के लेखक कौन हैं?
(A) उपेन्द्र सिंह
(B) शानी
(C) उदय शंकर सिंह
(D) अरुण कुमार सिंह
      
Answer : शानी