Madhya Pradesh Quiz-76 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश के प्रति हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में औसतन कितना रेलमार्ग है
(A) 22 प्रतिशत
(B) 12.9 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 11 प्रतिशत
      
Answer : 12.9 प्रतिशत
Question. 2 - निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक भाग में खजुराहो स्थित है
(A) नर्मदा का कछार
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) विंध्य पर्वत श्रेणियां
(D) बुंदेलखंड का पठार
      
Answer : बुंदेलखंड का पठार
Question. 3 - निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में गर्मियों में बहुत गर्मी तथा सर्दियों में बहुत ठंड पड़ती है?
(A) नर्मदा-सोन घाटी
(B) मध्य भारत का पठार
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) रीवा-पन्ना पठार
      
Answer : मध्य भारत का पठार
Question. 4 - विंध्य शैल समूह के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र आता है?
(A) बघेलखंड का पठार
(B) मालवा का पठार
(C) मध्य भारत का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मध्य भारत का पठार
Question. 5 - न अधिक गर्मी, न अधिक ठंड और न अधिक वर्षा वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश में कौन सा है?
(A) नर्मदा-सोन घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) बघेलखंड का पठार
      
Answer : मालवा का पठार
Question. 6 - मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार - इन तीनों राज्यों की संयुक्त परियोजना किस बांध पर आधारित है?
(A) कर्मनाशा नदी के बैतूल बांध पर
(B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर
(C) रिहन्द नदी के रिहन्द बांध पर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
      
Answer : सोन नदी के बाणसागर बांध पर
Question. 7 - मध्य प्रदेश में गेंहू की पैदावार किन क्षेत्रों में अधिकतम होती है?
(A) दक्षिणी क्षेत्र
(B) उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्र
(C) बघेलखंड का पठार क्षेत्र
(D) मध्य क्षेत्र
      
Answer : उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्र
Question. 8 - तंदुला एवं सुखा नदियों के संगम पर दो बांध बनाकर निकाली गई नहर का नाम क्या है?
(A) राजपुर नहर
(B) तंदुला नहर
(C) शिवनगर नहर
(D) टेकारी नहर
      
Answer : तंदुला नहर
Question. 9 - बेतवा घाटी विकास योजना के अंतर्गत निकाली गई नहर का क्या नाम है?
(A) लंगटपुर नहर
(B) हलाली नहर
(C) सिंगापुर नहर
(D) पनचानपुर नहर
      
Answer : हलाली नहर
Question. 10 - नर्मदा सोन घाटी में मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानें मिलती है?
(A) ग्रेनाइट नीस
(B) दक्कन ट्रैप
(C) संगमरमर
(D) चूना पत्थर
      
Answer : दक्कन ट्रैप