Madhya Pradesh Quiz-75 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान भोपाल की स्थापना कब की गई
(A) 17 मार्च, 1990
(B) 16 जनवरी, 1991
(C) 16 जनवरी, 1990
(D) 17 मार्च, 1991
      
Answer : 16 जनवरी, 1990
Question. 2 - देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : राजस्थान
Question. 3 - मध्य प्रदेश में चांदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है
(A) अमरकंटक
(B) सीधी
(C) नेपानगर
(D) भोपाल
      
Answer : नेपानगर
Question. 4 - मध्य प्रदेश में विश्वविख्यात चन्देरी की साड़ियां निम्नलिखित में से कहां बनाई जाती हैं
(A) टीकमगढ
(B) जबलपुर
(C) शहडोल
(D) देवास
      
Answer : टीकमगढ
Question. 5 - मध्य प्रदेश में भैरवगढ के कलात्मक वस्त्र छपाई का केन्द्र निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है
(A) भोपाल
(B) दमोह
(C) बालाघाट
(D) उज्जैन
      
Answer : उज्जैन
Question. 6 - मध्य प्रदेश के औद्यौगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) सागर
      
Answer : सागर
Question. 7 - मध्य प्रदेश में बैडमिंटन के लिए इनडोर स्टेडियम निम्नलिखित शहरों में से कहां नहीं है
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) इन्दौर
      
Answer : सागर
Question. 8 - मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौनसी प्रतियोगिता क्रिकेट से सम्बन्धित है
(A) यश कप
(B) एम.पी. जैन कप
(C) राधेश्याम अमरबाल कप
(D) देवी शील्ड प्रतियोगिता
      
Answer : देवी शील्ड प्रतियोगिता
Question. 9 - स्निग्धा मेहता किस खेल की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) होकी
(C) वोलीबाल
(D) टेबल टेनिस
      
Answer : टेबल टेनिस
Question. 10 - मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगिता बैडमिंटन से सम्बन्धित नहीं है
(A) रजनी शर्मा कप
(B) गुलाब राम चड्ढा कप
(C) राजेन्द्र सिंह कप
(D) मास्टर खांडॆकर चैलेंज शील्ड
      
Answer : रजनी शर्मा कप