Madhya Pradesh Quiz-71 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत के किलों का रत्न मध्य प्रदेश के किस किले को कहा जाता है
(A) ग्वालियर किले को
(B) धार के किले को
(C) अजयगढ़ के किले को
(D) रायसेन के किले को
      
Answer : ग्वालियर किले को
Question. 2 - बौद्ध कला के उत्कृष्ट नमूने मध्य प्रदेश में कहाँ देखने को मिलते हैं ?
(A) साँची
(B) रतलाम
(C) भोपाल
(D) पंचमढ़ी
      
Answer : साँची
Question. 3 - मध्य प्रदेश का कौन-सा भाग उद्योग-धन्धों की दृष्टि से अधिक विकसित है ?
(A) बघेलखण्ड
(B) पूर्वी पठार
(C) मध्य भाग
(D) बुंदेलखंड
      
Answer : बघेलखण्ड
Question. 4 - तिलहन उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का क्या स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
      
Answer : प्रथम
Question. 5 - निम्नलिखित में से कौन सी नदी पंचमढ़ी के महादेव पर्वत से निकल कर नर्मदा नदी में मिलती है ?
(A) बैनगंगा नदी
(B) बनास नदी
(C) हसदो नदी
(D) तवा नदी
      
Answer : तवा नदी
Question. 6 - बुरहानपुर जिला किस जिले से अलग होकर बना है ?
(A) रायसेन
(B) खरगौन
(C) रीवा
(D) इंदौर
      
Answer : इंदौर
Question. 7 - वर्तमान में उत्तर प्रदेश की पंचायती राज-व्यवस्था कितने स्तरीय है?
(A) तीन स्तरीय
(B) चार स्तरीय
(C) पांच स्तरीय
(D) दो स्तरीय
      
Answer : तीन स्तरीय
Question. 8 - मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 4,280 किमी. है। कितने राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से होकर गुजरते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 11
(D) 14
      
Answer : 14
Question. 9 - पूर्वाग्रह नामक मासिक पत्रिका किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम
(B) मध्य प्रदेश कला परिषद्
(C) कालिदास अकादमी
(D) भारत भवन
      
Answer : भारत भवन
Question. 10 - निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है?
(A) इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलैक्स - इन्दौर
(B) कृषि कॉम्पलैक्स - छिंदवाड़ा
(C) हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर
(D) चर्म कॉम्पलैक्स - देवास
      
Answer : हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर