Madhya Pradesh Quiz-70 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तवा बाँध परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) खंडवा
(B) छिंदवाड़ा
(C) होशंगावाद
(D) देवास
      
Answer : होशंगावाद
Question. 2 - मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है ?
(A) कटनी
(B) इटारसी
(C) रतलाम
(D) भूसावल
      
Answer : इटारसी
Question. 3 - मध्य प्रदेश में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सबसे पहले स्थापित किया गया था
(A) कान्हा किसली
(B) भोपाल
(C) माधव
(D) फासिल मंडला
      
Answer : कान्हा किसली
Question. 4 - पन्ना में किस नदी द्वारा बनाए गए ढेर से हिरे प्राप्त होते हैं ?
(A) भागेन नदी
(B) पन्ना नदी
(C) यमुना नदी
(D) मोरहर नदी
      
Answer : भागेन नदी
Question. 5 - महाकवि कालिदास का संबंध किस शहर से था ?
(A) उज्जैन
(B) महिष्मति
(C) विराटपुरी
(D) इंदौर
      
Answer : उज्जैन
Question. 6 - मध्य प्रदेश के किस स्थान की साड़ियां प्रसिद्ध हैं
(A) चंदेरी
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
      
Answer : चंदेरी
Question. 7 - मध्य प्रदेश में टी. वी. पर अधिकांश कार्यक्रम किस केंद्र से प्रसारित होते हैं
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) लखनऊ
(D) मुंबई
      
Answer : दिल्ली
Question. 8 - मध्य प्रदेश का सर्वाधिक भाग किस रेलवे से लाभान्वित होता है ?
(A) मध्य रेलवे
(B) उत्तरी-पूर्वी रेलवे
(C) उत्तरी रेलवे
(D) पश्चिमी रेलवे
      
Answer : मध्य रेलवे
Question. 9 - भोपाल संभाग में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला शामिल नहीं है
(A) विदिश
(B) होशंगावाद
(C) बैतूल
(D) सीहोर
      
Answer : होशंगावाद
Question. 10 - मध्य प्रदेश में पुलिस यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित है
(A) भोपाल
(B) खंडवा
(C) रीवा
(D) सागर
      
Answer : भोपाल