Madhya Pradesh Quiz-66 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 40
      
Answer : 50
Question. 2 - निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत उतपन्न नहीं की जाती है ?
(A) नेपालनगर
(B) पेंच
(C) गाँधी सागर
(D) जवाहर सागर
      
Answer : नेपालनगर
Question. 3 - मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?
(A) भोपाल
(B) राजगढ़
(C) जबलपुर
(D) इंदौर
      
Answer : इंदौर
Question. 4 - मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है
(A) चूना पत्थर
(B) बाक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) तांबा
      
Answer : मैंगनीज
Question. 5 - मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है
(A) नागदा
(B) खैरागढ़
(C) बड़वानी
(D) चन्देरी
      
Answer : बड़वानी
Question. 6 - मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है
(A) शिवपुरी
(B) खण्डवा
(C) सिवनी
(D) मंदसौर
      
Answer : शिवपुरी
Question. 7 - मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?
(A) चना
(B) धान
(C) ज्वार
(D) गेंहूं
      
Answer : धान
Question. 8 - मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) खंडवा
(B) बैतूल
(C) होशंगाबाद
(D) देवास
      
Answer : होशंगाबाद
Question. 9 - महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है ?
(A) उज्जैन
(B) मंदसौर
(C) भड़ौच
(D) चंदेरी
      
Answer : उज्जैन
Question. 10 - मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
(A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) नर्मदा घाटी
(C) मालवा का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग