Madhya Pradesh Quiz-62 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश की कौन सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?
(A) चम्बल घाटी परियोजना
(B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
(C) पेंच परियोजना
(D) कुरनाल परियोजना
      
Answer : केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
Question. 2 - मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौनसी फैलोशिप प्रदान करती है?
(A) अलाउद्दीन खां फैलोशिप
(B) अमृता शेरगिल फैलोशिप
(C) चक्रधर फैलोशिप
(D) श्रीकांत फैलोशिप
      
Answer : चक्रधर फैलोशिप
Question. 3 - कर्क रेखा मध्य प्रदेश के किस भाग से गुजरती है?
(A) मध्य भाग
(B) पूर्वी भाग
(C) पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी भाग
      
Answer : मध्य भाग
Question. 4 - अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
      
Answer : द्वितीय
Question. 5 - मध्य प्रदेश का खेल-कूद साप्ताहिक समाचार पत्र खेल हलचल कहां से प्रकाशित होता है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर
      
Answer : भोपाल
Question. 6 - भोपाल ट्रेजेडी नामक पुस्तक के रचयिता हैं ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) डेविड वियर
(C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
(D) एन. के. चोपड़ा
      
Answer : एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
Question. 7 - मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय का अवसर मिला था?
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) द्वारिका प्रसाद मिश्र
(C) बाल कवि बैरागी
(D) सेठ गोविन्ददास
      
Answer : सेठ गोविन्ददास
Question. 8 - नर्मदा नदी का उदगम स्थल है?
(A) जबलपुर
(B) अमरकंटक
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
      
Answer : अमरकंटक
Question. 9 - मध्य प्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
      
Answer : 5
Question. 10 - मध्य प्रदेश के जलप्रपात व उनसे सम्बन्धित नदियों के जोड़े नीचे दिए गए हैं। इन में से गलत जोड़ा बताइए ?
(A) कपिलधारा - ताप्ती नदी
(B) धुंआधार - नर्मदा नदी
(C) चंचाई - बीहड़ नदी
(D) भालकुण्ड - बेतवा नदी
      
Answer : कपिलधारा - ताप्ती नदी