Madhya Pradesh Quiz-61 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1 नवम्बर, 1956 से अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लगातार सर्वाधिक काल तक कौन बने रहे?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) प्रकाशचंद्र सेठी
      
Answer : दिग्विजय सिंह
Question. 2 - पुरी (उड़ीसा) के कोणार्क मन्दिर के भांति मध्य प्रदेश के उमरी व मढखेरा में भी सूर्य मन्दिर हैं। ये स्थान किस जिले में स्थित हैं?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) मन्दसौर
(D) टीकमगढ
      
Answer : टीकमगढ
Question. 3 - भोपाल के निकट मंडीद्वीप में देश का प्रथम ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) स्वीडन
(C) जापान
(D) इटली
      
Answer : जापान
Question. 4 - मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ (1350 मीटर) निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है?
(A) मध्य उच्च प्रदेश
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(D) पूर्वी पठार
      
Answer : सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
Question. 5 - ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) अमरकंटक
(B) राजपीला
(C) मुल्ताई
(D) जानापाव
      
Answer : मुल्ताई
Question. 6 - खरमौर पक्षी के लिए विख्यात मध्य प्रदेश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) माधव
(B) कान्हा
(C) सैलाना
(D) बांधवगढ
      
Answer : सैलाना
Question. 7 - राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे ?
(A) पं. हृदयनाथ कुंजरू
(B) डा. हिदायतुल्ला
(C) डा. फजल अली
(D) डा. के. एम. पनिकर
      
Answer : डा. फजल अली
Question. 8 - निम्नलिखित में से कौन सा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?
(A) नरसिंहपुर
(B) होसंगाबाद
(C) बुरहानपुर
(D) मण्डला
      
Answer : बुरहानपुर
Question. 9 - गोविन्द वल्लभ पंत सागर का विस्तार उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में है। यह मध्य प्रदेश के किस जिले में है?
(A) सीधी
(B) रीवा
(C) शहडोल
(D) जबलपुर
      
Answer : सीधी
Question. 10 - सिवनी जिले में स्वतंत्रता संग्राम किसने प्रारम्भ किया था?
(A) जटार
(B) गुप्तेश्वर सिंह
(C) गणेश कुमार सिंह
(D) बिपिन बिहारी सिंह
      
Answer : जटार