Madhya Pradesh Quiz-60 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?
(A) 78.24
(B) 75.32
(C) 70.63
(D) 80.11
      
Answer : 70.63
Question. 2 - कठोरता की दृष्टि से हीरे के बाद कोरण्डम का स्थान है। यह खनिज मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) पन्ना
(B) सीधी
(C) दमोह
(D) शहडोल
      
Answer : सीधी
Question. 3 - प्राकृतिक गैस पर आधारित देश का प्रथम उर्वरक संयंत्र मध्य प्रदेश के विजयपुर नामक स्थान में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
      
Answer : गुना
Question. 4 - देश में सफेद शेर मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते है?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
      
Answer : बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
Question. 5 - निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) देवास-इन्द्रावती
(B) उज्जैन-क्षिप्रा
(C) विदिशा-बेतवा
(D) पंचमढी-तवा
      
Answer : देवास-इन्द्रावती
Question. 6 - आवास युक्त झुग्गी मुक्त नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?
(A) राजगढ
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
      
Answer : भोपाल
Question. 7 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला खनिज कौनसा है?
(A) डॊलोमाइट
(B) अभ्रक
(C) बाक्साइट
(D) मैंगनीज
      
Answer : मैंगनीज
Question. 8 - वर्ष 2001-11 के दौरान इन्दौर मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला (32.7 प्रतिशत) रहा। इस दिशा में दूसरा स्थान किस जिले का था?
(A) छिंदवा
(B) रीवा
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ
      
Answer : झाबुआ
Question. 9 - ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिहीन निर्धन महिलाओं की सहायता के लिए मध्य प्रदेश में कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(A) ग्राम्य योजना
(B) आयुष्मती योजना
(C) कल्पतरु योजना
(D) वात्सल्य योजना
      
Answer : आयुष्मती योजना
Question. 10 - आपकी सरकार आपके द्वार नामक योजना पूरे मध्य प्रदेश में कब से लागू की गई है?
(A) 20 अप्रैल, 1991
(B) 15 मई, 1989
(C) 1 नवम्बर, 1989
(D) 1 जनवरी, 1991
      
Answer : 15 मई, 1989