Madhya Pradesh Quiz-59 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का स्थान कौन सा है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
      
Answer : तीसरा
Question. 2 - भरोतिया और नाहर किस जनजाति की उपजातियाँ हैं ?
(A) बैगा
(B) गोंड
(C) भील
(D) कोरकू
      
Answer : बैगा
Question. 3 - मकबूल फिदा हुसैन का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?
(A) संगीत
(B) बांसुरी वादन
(C) चित्रकला
(D) रंगमंच
      
Answer : चित्रकला
Question. 4 - मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) कछारी मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
      
Answer : लाल-पीली मिट्टी
Question. 5 - सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ है ?
(A) नेपानगर
(B) देवास
(C) अमलाई
(D) होशंगाबाद
      
Answer : होशंगाबाद
Question. 6 - मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कुल कितने वर्ग किमी. है?
(A) 4,43,967वर्ग किमी.
(B) 3,02,772 वर्ग किमी.
(C) 3,08,000वर्ग किमी.
(D) 4,43,446वर्ग किमी.
      
Answer : 3,08,000वर्ग किमी.
Question. 7 - मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में किस योजना के तहत सचल औषधालयों की स्थापना की गई है?
(A) जीवन ज्योति
(B) जीवन रेखा
(C) जीवन संगम
(D) जीवन धारा
      
Answer : जीवन ज्योति
Question. 8 - द नेशनल न्यूजप्रिंट एंड पेपर मिल्स, नेपानगर किस जिले में स्थित है?
(A) खण्डवा
(B) बैतूल
(C) खरगौन
(D) देवास
      
Answer : खण्डवा
Question. 9 - वर्तमान मध्य प्रदेश के 50 जिलों में से कितने जिले ऎसे हैं, जो कभी किसी न किसी देसी रियासत के अंग रहे है?
(A) 23
(B) 28
(C) 34
(D) 37
      
Answer : 34
Question. 10 - मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय का नाम बदल कर सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी मौलाना बरकतुल्ला के नाम पर रखा गया ?
(A) विक्रम विश्वविद्यालय
(B) भोपाल विश्वविद्यालय
(C) जीवाजी विश्वविद्यालय
(D) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
      
Answer : भोपाल विश्वविद्यालय