Madhya Pradesh Quiz-53 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) योजना विभाग के सचिव
(C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(D) योजना मंत्री
      
Answer : मुख्य मंत्री
Question. 2 - मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1900 में
(B) 1905 में
(C) 1910 में
(D) 1910 में
      
Answer : 1905 में
Question. 3 - क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
      
Answer : दूसरा
Question. 4 - मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है ?
(A) मतरा
(B) दोरला
(C) बिसोन
(D) मुड़िया
      
Answer : मुड़िया
Question. 5 - मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) खंडवा
(D) धार
      
Answer : भोपाल
Question. 6 - निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है ?
(A) दलहन
(B) सोयाबीन
(C) कपास
(D) चना
      
Answer : कपास
Question. 7 - मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
      
Answer : गोदावरी
Question. 8 - मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?
(A) शाजपुर
(B) कस्तूरबा ग्राम
(C) पिपरिया गाँव
(D) पीथमपुर
      
Answer : कस्तूरबा ग्राम
Question. 9 - मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?
(A) 1976
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1987
      
Answer : 1981
Question. 10 - मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?
(A) कंवर
(B) कोरकू
(C) बेगा
(D) हलवा
      
Answer : कोरकू