Madhya Pradesh Quiz-52 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 10
      
Answer : 10
Question. 2 - मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?
(A) 1 नवंबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 जून
(D) 2 जून
      
Answer : 1 नवंबर
Question. 3 - मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 215
(B) 230
(C) 250
(D) 305
      
Answer : 230
Question. 4 - मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है ?
(A) 230
(B) 250
(C) 303
(D) 313
      
Answer : 313
Question. 5 - मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 11.38%
(B) 9.37 %
(C) 7.83 %
(D) 8.66 %
      
Answer : 9.37 %
Question. 6 - मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है ?
(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) आणविक ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
      
Answer : ताप विद्युत
Question. 7 - भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस प्रदेश में हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 8 - मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?
(A) जबलपुर
(B) विदिशा
(C) इंदौर
(D) रतलाम
      
Answer : इंदौर
Question. 9 - फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
(A) मण्डला
(B) सिवनी
(C) सीधी
(D) धार
      
Answer : मण्डला
Question. 10 - मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है, प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?
(A) बारहसिंह
(B) तेंदुआ
(C) सांभर
(D) चीता
      
Answer : बारहसिंह
Question. 11 - बिहार में कौन-सी फसल खरीफ में नहीं बोई जाती है ?
(A) अरहर
(B) धान
(C) गन्ना
(D) आलू
      
Answer : आलू
Question. 12 - निम्न में से कौन-सी रबी की प्रकार नहीं है जो राज्य में फरवरी-मार्च में काटी जाती है ?
(A) गेहूं
(B) सरसों
(C) अरहर
(D) मटर
      
Answer : अरहर
Question. 13 - बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य करती है ?
(A) 90 %
(B) 75%
(C) 81%
(D) 56%
      
Answer : 81%
Question. 14 - बिहार के लोगों की जीविका का मुख्य साधन है ?
(A) कुटीर उद्योग
(B) कृषि
(C) खनिज पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कृषि
Question. 15 - बिहार राज्य में किस प्रकार के वनों को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) शुष्क पर्णपाती वन
(B) तराई वन
(C) सदाबहार वन
(D) अर्द्धपर्णपाती वन
      
Answer : सदाबहार वन
Question. 16 - हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?
(A) पीटर हाफ भवन
(B) इर्ल्सली भवन
(C) र्नेस कोर्टबा
(D) आमर्स्दल
      
Answer : इर्ल्सली भवन
Question. 17 - हिमाचल प्रदेश की कल्याण सोना , सोनालिका और आर आर 21 किस फसल की उन्नत किस्मे है?
(A) गेहू
(B) चावल
(C) जो
(D) गन्ना
      
Answer : गेहू
Question. 18 - 1876 में भू-सुधारो की शुरुआत किसने की थी?
(A) हेनरी सर
(B) राजा रायसेन
(C) कर्नल पीटर
(D) कर्नल रीड
      
Answer : कर्नल रीड
Question. 19 - हिमाचल प्रदेश के नगरो में प्रदेश की कितने प्रतिशत आबादी निवास करती है?
(A) 6.64%
(B) 7.72%
(C) 8.22%
(D) 10.04%
      
Answer : 10.04%
Question. 20 - 1951 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 13,51,144
(B) 15,51,144
(C) 17,51,144
(D) 18,51,144
      
Answer : 13,51,144
Question. 21 - 2001 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 970 था 2011 की जनगणना में यह अनुपात कितना होगया?
(A) 972
(B) 975
(C) 976
(D) 977
      
Answer : 972
Question. 22 - हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों के मध्य छोटी लाइन की रेल चलती है?
(A) कुल्लू से कांगड़ा
(B) पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
(C) चम्बा से शिमला
(D) मंडी से कुल्लू
      
Answer : पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
Question. 23 - हिमाचल प्रदेश में परिवहन का कार्य अधिकांशत किसके द्वारा चलाया जाता है?
(A) हिमाचल पथ परिवहन निगम
(B) निजी परिवहन
(C) जिला परिषदों द्वारा
(D) नगर निगम द्वारा
      
Answer : हिमाचल पथ परिवहन निगम
Question. 24 - प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती है?
(A) हमीरपुर
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
      
Answer : मंडी
Question. 25 - प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती है?
(A) हमीरपुर
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
      
Answer : मंडी
Question. 26 - प्रदेश के लाहोल-स्पीती जिले में कुल क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कृषि की जाती है?
(A) 0.3%
(B) 0.5%
(C) 10.4%
(D) 8.14%
      
Answer : 0.3%
Question. 27 - मध्य हिमालय क्षेत्र में निम्नलिखित में से कोन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) रेतीली मिट्टी
(C) गहरी चिकनी एवं काली भूरी
(D) इनमे से सभी
      
Answer : दोमट मिट्टी
Question. 28 - निम्नलिखित में से कोनसी नदी शिमला जिले से सम्बन्धित नही है?
(A) सतलुज नदी
(B) व्यास नदी
(C) पब्बर नदी
(D) गिरी नदी
      
Answer : व्यास नदी
Question. 29 - निम्नलिखित में से कोनसी नदी शिमला जिले से सम्बन्धित नही है?
(A) सतलुज नदी
(B) व्यास नदी
(C) पब्बर नदी
(D) गिरी नदी
      
Answer : व्यास नदी
Question. 30 - जसवां रियासत की स्थापना राजकुमार पूर्णचंद ने कब की थी?
(A) 1055
(B) 1135
(C) 1170
(D) 1190
      
Answer : 1170
Question. 31 - हिमाचल में कुम्हार सेन रियासती राज्य की स्थापना किरवचंद द्वारा किस सदी में की गई थी?
(A) 8वी सदी
(B) 9वी सदी
(C) 10वी सदी
(D) 11वी सदी
      
Answer : 11वी सदी
Question. 32 - हिमाचल का वह कोनसा राजा था जिसने अपने मूल स्थान सुनहाणी को छोड़कर नए बिलासपुर नगर एवं गद्दी स्थल की स्थापना की थी?
(A) नरेशचंद
(B) जयचंद
(C) रामचंद
(D) दीपचंद
      
Answer : दीपचंद
Question. 33 - शिमला क्षेत्र में जतोग सेनिक क्रांति कब हुई थी?
(A) 1856
(B) 1867
(C) 1860
(D) 1857
      
Answer : 1857
Question. 34 - राजा शमशेर सिंह किस रियासत का शासक था जिसने 1857 के विद्रोह के दोरान अंग्रेजो को आर्थिक और सैनिक सहायता देना बंद कर दी थी?
(A) किन्नोर
(B) बुशहर
(C) कोटगढ़
(D) नालागढ़
      
Answer : बुशहर
Question. 35 - कुल्लू के राजा प्रतापसिंह ने अंग्रेजो के विरुद्ध लोगो को विद्रोह करने के उद्देश्य से सिराज का दोरा कब किया था?
(A) 10 जून 1857
(B) 16 मार्च 1857
(C) 1 मई 1857
(D) 16 मई 1857
      
Answer : 16 मई 1857
Question. 36 - प्रदेश में नालागढ़ नामक स्थान पर जन-आंदोलन कब हुआ?
(A) 1960
(B) 1877
(C) 1865
(D) 1880
      
Answer : 1877
Question. 37 - 1859 में रामपुर बुशहर में बेगार के विरुद्ध संघर्ष हुआ था इसका प्रमुख केंद्र कोनसा स्थान था?
(A) नालागढ़
(B) सुकेत
(C) रोहड
(D) चंबा
      
Answer : रोहड
Question. 38 - कहलूर नामक रियासत की जनता ने 1880 में ऊच तथा अन्य किस शासक के राज्य शासन के विरुद्ध किया गया था?
(A) मनजीत सिंह
(B) भागवतमल
(C) करतार सिंह
(D) प्रीतम सिंह
      
Answer : प्रीतम सिंह
Question. 39 - मंडी जिले में कृषक आन्दोलन कब हुआ था?
(A) 1904
(B) 1921
(C) 1912
(D) 1909
      
Answer : 1909
Question. 40 - निम्न में से किस वर्ष सिरमोर प्रजामंडल की स्थापना हुई थी?
(A) 1945
(B) 1939
(C) 1932
(D) 1921
      
Answer : 1939
Question. 41 - निम्न में से कोनसी रियासत स्वतंत्र राजनितिक इकाई थी?
(A) क्योथल
(B) कोटि
(C) घुण्ड
(D) मधान
      
Answer : क्योथल
Question. 42 - बुशहर रियासत की राजधानी रामपुर से पहले कहा पर थी?
(A) किन्नोर
(B) श्डोच
(C) सिराज
(D) सराहन
      
Answer : सराहन
Question. 43 - धामी प्रजामंडल का नेतृत्व किसन किया था?
(A) श्री सीताराम
(B) ओम प्रकाश
(C) एस.बनर्जी
(D) उमा दत्त
      
Answer : श्री सीताराम