Madhya Pradesh Quiz-51 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1959
      
Answer : 1956
Question. 2 - मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?
(A) नीम का वृक्ष
(B) बरगद का वृक्ष
(C) पीपल का वृक्ष
(D) नारियल का वृक्ष
      
Answer : बरगद का वृक्ष
Question. 3 - मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?
(A) सियार
(B) गधा
(C) हाथी
(D) ब्रांडेरी बारहसिंगा
      
Answer : ब्रांडेरी बारहसिंगा
Question. 4 - मध्य प्रदेश की राजधानी है ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
      
Answer : भोपाल
Question. 5 - मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?
(A) आफताब
(B) सेवक
(C) साप्ताहिक ग्वालियर अखवार
(D) साप्ताहिक मालवा अखवार
      
Answer : साप्ताहिक ग्वालियर अखवार
Question. 6 - मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
(B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
(C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
(D) श्री रविशंकर शुक्ल
      
Answer : श्री प्रकाश चंद्र सेठी
Question. 7 - मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : उत्तर प्रदेश
Question. 8 - देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है, बताइए निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
      
Answer : पश्चिम बंगाल
Question. 9 - मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?
(A) विलियम गैब्रियल
(B) थॉमस डैनियल
(C) हेनरी हॉवर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हेनरी हॉवर्ड
Question. 10 - विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) विदिशा
(D) इन्दौर
      
Answer : भोपाल