BSTC GK EXAM PAPER - 2017 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - लटकन आभूषण किस अंग का है
(A) सिर
(B) पैर
(C) नाक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : नाक
Question. 2 - द्वितीय शताब्दी ई . पू . में रचित घोसुंडी शिलालेख ब्राह्मी लिपि में है । यह किस स्थान पर है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) बीकानेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) सीकर
      
Answer : चित्तौड़गढ़
Question. 3 - पृथ्वीराज विजय के लेखक हैं
(A) राजराजेश्वर
(B) चंदबरदायी
(C) जयानक
(D) कन्हैयालाल
      
Answer : जयानक
Question. 4 - थेवा कला प्रसिद्ध है ?
(A) बाड़मेर
(B) प्रतापगढ़
(C) सीकर
(D) चूरू
      
Answer : प्रतापगढ़
Question. 5 - अलगोजा है
(A) एक त्यौहार
(B) एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
(C) एक वाद्य यंत्र
(D) एक रिवाज
      
Answer : एक वाद्य यंत्र
Question. 6 - बगोली - सराय - पंचलंगी खनन क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं
(A) पीतल
(B) लौह अयस्क
(C) ताँबा
(D) डोलामाइट
      
Answer : लौह अयस्क
Question. 7 - 1942 में बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) बम्बई
(B) बीकानेर
(C) कलकता
(D) मैसूर
      
Answer : कलकता
Question. 8 - जांभोजी के 29 नियम के पालनकर्ता कहलाये ?
(A) विश्नोई
(B) जांभ सागर
(C) जंभश्रयी
(D) नाथ पंथी
      
Answer : विश्नोई
Question. 9 - प्रथम राजपूत वंश जिसने मुगल सम्राट अकबर से विवाह संबंध स्थापित किए ?
(A) राठौड़
(B) कछवाह
(C) प्रतिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कछवाह
Question. 10 - तालाबों निकाली गई नालियाँ कहलाती हैं
(A) बेरी
(B) मोरी
(C) कुंडी
(D) हिड़न
      
Answer : मोरी
Question. 11 - सिंहथल में रामस्नेही सम्प्रदाय की स्थापना किसने की ?
(A) हरि राम दास जी
(B) रामचरण जी
(C) दरियावजी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : हरि राम दास जी
Question. 12 - कोटा , बूंदी , बाराँ और झालावाड़ जिले और अन्य किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) बागड़
(B) जांगल
(C) कठूमर
(D) हाड़ौती
      
Answer : हाड़ौती
Question. 13 - राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1 नवंबर 1955
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 15 अगस्त 1947
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 1 नवंबर 1956
Question. 14 - वैवाहिक समस्याओं को सुलझाने हेतु उदयपुर में महाराणा सज्जनसिंह की अध्यक्षता में कब देश हितेषिणी सभा का गठन किया गया ?
(A) 2 अगस्त , 1877
(B) 16 सितम्बर , 1975
(C) 2 जुलाई , 1877
(D) 12 दिसम्बर , 1777
      
Answer : 2 जुलाई , 1877
Question. 15 - कौनसा जल दुर्ग की श्रेणी में आता है ?
(A) जालौर
(B) चित्तौड़
(C) कुंभलगढ़
(D) गागरोन
      
Answer : गागरोन
Question. 16 - बी . एन . रेउ के अनुसार राजपूताना का भूला हुआ नायक कौन था ?
(A) राव चन्द्रसेन
(B) महाराणा प्रताप
(C) अकबर
(D) वीर दुर्गादास
      
Answer : राव चन्द्रसेन
Question. 17 - प्राचीन मारवाड़ - मालानी शासकों का निवास स्थान रहा है
(A) जसोल
(B) डीडवाना
(C) सिंहथल
(D) कठूमर
      
Answer : जसोल
Question. 18 - मंडोर जहाँ राज्य के पहले फुटवियर डिजाइन एवं डवलपमेंट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया गया है । कहाँ स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : जोधपुर
Question. 19 - महाराणा प्रताप का अंतिम समय कहाँ बीता ?
(A) बाडोली
(B) चावंड
(C) उदयपुर
(D) राजसमंद
      
Answer : चावंड
Question. 20 - खरीता पत्र किसे भेजा जाता था
(A) एक रियासत के राजा द्वारा दूसरी रियासत के राजा को
(B) सामंतों द्वारा शासकों को
(C) मुगल शासकों द्वारा राजपूतों को
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : एक रियासत के राजा द्वारा दूसरी रियासत के राजा को
Question. 21 - सवाई जयसिंह ने कितने स्थानों पर वैधशालाओं का निर्माण करवाया ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 5
      
Answer : 5
Question. 22 - राजप्रशस्ति किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) चंबल नदी
(B) राजसमंद झील की पाल
(C) जयसमुद्र
(D) जगदम्बा मंदिर
      
Answer : राजसमंद झील की पाल
Question. 23 - 1665 में मिर्जा राजा जयसिंह और शिवाजी के मध्य हुई संधि कहलाती है
(A) गोलकुंडा की संधि
(B) बीजापुर की संधि
(C) पुरंदर की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पुरंदर की संधि
Question. 24 - कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक हैं
(A) मनसीराम
(B) लच्छीराम
(C) अकबर खान
(D) लंका महाराज
      
Answer : लच्छीराम
Question. 25 - बनी - ठनी संबंधित है
(A) अलवर
(B) किशनगढ़
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : किशनगढ़
Question. 26 - राजपरिवार के बच्चों को स्तनपान कराने वाली औरतों को कहा जाता था
(A) वारी
(B) धाय
(C) रानीमंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : धाय
Question. 27 - शेखावाटी क्षेत्र में गींदड़ नृत्य किस त्यौहार के अवसर पर होता है ?
(A) होली
(B) आखा तीज
(C) दीपावली
(D) बच्छबारस
      
Answer : होली
Question. 28 - राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 29 - राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं ?
(A) वसुंधरा राजे
(B) सुमित्रा सिंह
(C) गिरिजा सिंह
(D) सरोजिनी नायडू
      
Answer : सुमित्रा सिंह
Question. 30 - हरियाणवी नस्ल हेतु प्रसिद्ध मेला है
(A) गोगामेड़ी
(B) परबतसरी
(C) जसवंत
(D) पुष्कर
      
Answer : जसवंत
Question. 31 - अंता गैस विद्युत केन्द्र स्थित है
(A) बूंदी
(B) बाराँ
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
      
Answer : बाराँ
Question. 32 - सुनहरी कोठी किस जिले में स्थित है ?
(A) टोंक
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : टोंक
Question. 33 - मगरा , चकरी अथवा बीकानेरी चोकला कहलाने वाली किसकी नस्ल है
(A) बकरी
(B) ऊँट
(C) गाय
(D) भेड़
      
Answer : भेड़
Question. 34 - एकी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) मोतीलाल तेजावत
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) सरदार सिंह
(D) विजय सिंह पथिक
      
Answer : मोतीलाल तेजावत
Question. 35 - यूनेस्को ने 2013 में राजस्थान के कितने दुर्गों को विश्व विरासत सूची में शामिल किया ?
(A) 5
(B) 7
(C) 6
(D) 11
      
Answer : 6
Question. 36 - जंतर मंतर जयपुर को यूनेस्को ने किस वर्ष विश्व विरासत सूची में शामिल किया ?
(A) 2009
(B) 2010
(C) 2013
(D) 2015
      
Answer : 2010
Question. 37 - विक्रम संवत् के कौनसे माह में छोटी तीज मनाई जाती है ?
(A) श्रावण शुक्ला तृतीया
(B) फाल्गुन शुक्ला तृतीया
(C) भादवा कृष्ण तीज
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : श्रावण शुक्ला तृतीया
Question. 38 - सौनारगढ़ के नाम से प्रसिद्ध हैं ?
(A) बीकानेर दुर्ग
(B) कुंभलगढ़
(C) मेहरानगढ़
(D) जैसलमेर दुर्ग
      
Answer : जैसलमेर दुर्ग
Question. 39 - भक्त शिरोमणि मीरा ने अपना अंतिम समय कहाँ व्यतीत किया ?
(A) द्वारिका
(B) पाली
(C) वृंदावन
(D) कैलाशपुर
      
Answer : द्वारिका
Question. 40 - टोटी नामक आभूषण है
(A) नाक
(B) पैर
(C) कान
(D) सिर
      
Answer : कान
Question. 41 - डाबड़ा कांड 13 मार्च 1947 को हुआ । यह अवस्थित
(A) बीकानेर
(B) डीडवाना
(C) रणथम्भौर
(D) मैलासर
      
Answer : डीडवाना
Question. 42 - महाराणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर को पराजित किया ?
(A) रणथम्भौर
(B) कुंभलगढ़
(C) बयाना
(D) खानवा
      
Answer : बयाना
Question. 43 - देवगढ़ के महल निर्मित हैं
(A) सोमपुरा शैली में
(B) जौनपुरी शैली में
(C) उक्त दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सोमपुरा शैली में
Question. 44 - दुर्गादास राठौड़ की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) उज्जैन
(D) कानपुर
      
Answer : उज्जैन
Question. 45 - शिशुपाल वध के रचयिता हैं
(A) कालिदास
(B) महाकवि माघ
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) कन्हैयालाल सेठिया
      
Answer : महाकवि माघ
Question. 46 - 66 झरोखोंवाली पटवों की हवेली किस जिले में स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) राजसमंद
      
Answer : जैसलमेर
Question. 47 - अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय जालोर का शासक था
(A) कान्हड़देव
(B) रतन सिंह
(C) मालदेवा
(D) हजारी सिंह
      
Answer : कान्हड़देव
Question. 48 - 1734 ई . में मराठों को पराजित करने के लिए राजस्थान के शासकों की बैठक कहाँ हुई ?
(A) हुरड़ा
(B) विराटनगर
(C) बयाना
(D) उदयपुर
      
Answer : हुरड़ा
Question. 49 - मेवाड़ प्रजामंडल का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) जानकीलाल बजाज
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) अजीत सिंह
(D) रमेश पाल सिंह
      
Answer : माणिक्यलाल वर्मा
Question. 50 - मानगढ़ हत्याकांड घटित हुआ
(A) 1913
(B) 1914
(C) 1907
(D) 1908
      
Answer : 1913