BSTC GK PAPER-2018 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कालबेलिया नृत्य राजस्थान के किस जिले से है ?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) जैसलमेर
      
Answer : उदयपुर
Question. 2 - बगरू की छपाई राजस्थान के किस हिस्से से है ?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) झालावाड़
(D) नागौर
      
Answer : जयपुर
Question. 3 - बाला किला कहाँ स्थित है ?
(A) जालौर
(B) सवाई माधोपुर
(C) अलवर
(D) बाराँ
      
Answer : अलवर
Question. 4 - राजस्थान में सबसे लम्बे समय तक किसने मुख्यमंत्री पद पर कार्य किया है ?
(A) टीकाराम पालीवाल
(B) वसुन्धरा राजे
(C) अशोक गहलोत
(D) मोहनलाल सुखाड़िया
      
Answer : मोहनलाल सुखाड़िया
Question. 5 - दौलतराम सारण को राजस्थान में सम्बोधित किया जाता था यह कहकर
(A) महात्मा
(B) किसानों का मसीहा
(C) बाबूजी
(D) राजा
      
Answer : किसानों का मसीहा
Question. 6 - राजस्थान विकास पार्टी की स्थापना की थी
(A) बृजमोहन लाल शर्मा
(B) बूटा सिंह
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) छोटूराम
      
Answer : बूटा सिंह
Question. 7 - 14वीं राजस्थान विधानसभा के सभापति कौन हैं ?
(A) सुमित्रा सिंह
(B) सुमित्रा सिंह
(C) कैलाश मेघवाल
(D) शान्तिवाल चपलोत
      
Answer : कैलाश मेघवाल
Question. 8 - राजस्थान में वर्षा का समय कितनी बार होता है ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) चार
      
Answer : दो
Question. 9 - इन्दिरा गाँधी नहर की आवश्यकता हुई
(A) बरसात से
(B) सर्दी से
(C) पानी के अभाव से
(D) अत्यधिक गर्मी से
      
Answer : पानी के अभाव से
Question. 10 - लूनी नदी का उद्गम स्थान , निम्न जिले में है
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) टोंक
(D) चूरू
      
Answer : अजमेर
Question. 11 - प्रसिद्ध चाँद बावड़ी स्थित है , निम्न जिले में
(A) कोटा
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) दौसा
      
Answer : दौसा
Question. 12 - राजस्थान में किस शहर को नीला शहर कहा जाता है ?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 13 - गार्डन बड़ा बाग स्थित है
(A) जैसलमेर
(B) भीलवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : जैसलमेर
Question. 14 - विजय सिंह पथिक , राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी , उन्होंने एक समाचार पत्र निकाला , जो इस नाम से जाना जाता था
(A) राजस्थान केसरी
(B) नवीन राजस्थान
(C) प्रभात
(D) राजस्थान पत्रिका
      
Answer : राजस्थान केसरी
Question. 15 - हबीब तनवीर की फिल्म चरनदास चोर राजस्थान के किस लेखक द्वारा लिखी गई ?
(A) मालचन्द तिवारी
(B) हरीश भादानी
(C) विजय दान देथा
(D) अर्जुन देव चारण
      
Answer : विजय दान देथा
Question. 16 - राजस्थान में निम्न में से किसे पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ?
(A) कोमल कोठारी
(B) विजय शंकर व्यास
(C) नटवर सिंह
(D) नरेश चन्द्र
      
Answer : नरेश चन्द्र
Question. 17 - कमलेश नागर कोटि भारत अण्डर 19 के विश्व कप में खेला है , निम्न वर्ष में
(A) 2016
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2014
      
Answer : 2018
Question. 18 - राजस्थान के शुष्क रेगिस्तान में भारत अपनी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा साँझा करता है , निम्न के साथ
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 19 - उत्तरी अरावली क्षेत्र में राजस्थान का निम्न जिला सम्मानित है
(A) दौसा
(B) सिरोही
(C) अजमेर
(D) टोंक
      
Answer : दौसा
Question. 20 - पंचायती राजव्यवस्था का आरम्भ भारत में , राजस्थान के नागौर से किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1958
(B) 1959
(C) 1957
(D) 1956
      
Answer : 1959
Question. 21 - मीना समुदाय का परम्परागत नेता इस नाम से जाना जाता है
(A) पटेल
(B) भगत
(C) कर्मा
(D) मुकद्दम
      
Answer : पटेल
Question. 22 - राष्ट्रीय मार्ग संख्या 8 जो दिल्ली को मुम्बई से जोड़ता है राजस्थान से गुजरात है । यह राजस्थान में कितने किलोमीटर का है ?
(A) 700
(B) 560
(C) 688
(D) 720
      
Answer : 688
Question. 23 - राजस्थान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 2007
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2011
      
Answer : 2009
Question. 24 - वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी , दिल्ली का राजस्थानी का पुरस्कार किसे मिला ?
(A) बी . एल . व्यास
(B) अम्बिका दत्त
(C) हेतु नग
(D) नीरज डालिया
      
Answer : नीरज डालिया
Question. 25 - बनस्थली विद्यापीठ की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1936
(D) 1937
      
Answer : 1935
Question. 26 - राजस्थान मानवाधिकार आयोगकी पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) कान्ता कुमारी भटनागर
(B) प्रभा ठाकुर
(C) नरेन्द्र कुमार
(D) ऊषा मीणा
      
Answer : कान्ता कुमारी भटनागर
Question. 27 - राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव थी
(A) मीनाक्षी हूजा
(B) कुशाल सिंह
(C) ओतिमा बोर्दिया
(D) अमरजीत कौर
      
Answer : कुशाल सिंह
Question. 28 - हेला ख्याल दंगल राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है ?
(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली
      
Answer : दौसा
Question. 29 - पिछवाई कला सम्बन्धित है
(A) मीराबाई से
(B) राम - सीता से
(C) महादेव से
(D) श्रीकृष्ण से
      
Answer : श्रीकृष्ण से
Question. 30 - 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम 5 घनत्व वाले जिले है
(A) बाड़मेर - बीकानेर
(B) जैसलमेर - बाड़मेर
(C) जैसलमेर - बीकानेर
(D) जैसलमेर - चूरू
      
Answer : जैसलमेर - बीकानेर
Question. 31 - राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था
(A) अमरसागर - जैसलमेर
(B) बीठड़ी - जोधपुर
(C) देवगढ़ - प्रतापगढ़
(D) मोहनगढ़ - जैसलमेर
      
Answer : अमरसागर - जैसलमेर
Question. 32 - बारी आभूषण पहना जाता है
(A) गले में
(B) नाक में
(C) कानों में
(D) कलाई में
      
Answer : नाक में
Question. 33 - महाराणा प्रताप का राजतिलक कहाँ हुआ था ?
(A) चावंड
(B) गोगुन्दा
(C) उदयपुर
(D) कुम्भलगढ़
      
Answer : गोगुन्दा
Question. 34 - उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसे रतनसिंह ने अपने दरबार से निकाल दिया था , तथा बाद में वह अलाउद्दीन खिलजी की शरण में चला गया ?
(A) सुन्दर लाल
(B) मदनलाल
(C) रघुजी
(D) चेतन राघव
      
Answer : चेतन राघव
Question. 35 - राजस्थान में भोमट क्षेत्र संबंधित है
(A) उदयपुर से
(B) बांसवाड़ा से
(C) भीलवाड़ा से
(D) अलवर से
      
Answer : उदयपुर से
Question. 36 - प्रथम राजस्थानी फिल्म का नाम क्या था ?
(A) निजरानों
(B) बाबासा री लाडली
(C) बाई चाली सासरिये
(D) म्हारी प्यारी चनणा
      
Answer : निजरानों
Question. 37 - राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सर्वाधिक बार शपथ किसने ली ?
(A) मोहन लाल सुखाड़िया एवं हरिदेव जोशी
(B) हरिदेव जोशी एवं भैरोसिंह शेखावत
(C) भैरोसिंह शेखावत एवं हीरालाल देवपुरा
(D) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
      
Answer : मोहन लाल सुखाड़िया एवं हरिदेव जोशी
Question. 38 - डेगाना क्षेत्र राजस्थान में किस खनिज के लिए जाना जाता है ?
(A) मैगनीज
(B) कोयला
(C) टंगस्टन
(D) लौह अयस्क
      
Answer : टंगस्टन
Question. 39 - राजस्थान के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) भोगीलाल पण्ड्या
(B) गोकुल भाई भट्ट
(C) जानकी लाल
(D) दामोदर व्यास
      
Answer : गोकुल भाई भट्ट
Question. 40 - राजस्थान का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय कहाँ हैं ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 41 - लाल - बाग क्या है ?
(A) चिड़िया का नाम
(B) किसानों पर आरोपित कर
(C) तोप का नाम
(D) मानसिंह के हाथी का नाम
      
Answer : किसानों पर आरोपित कर
Question. 42 - राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया है , वर्ष
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959
      
Answer : 1956
Question. 43 - शब्द राजस्थान का पहली बार प्रयोग , निम्न इतिहासकार द्वारा किया गया
(A) टॉड
(B) जी . एन . शर्मा
(C) जी . सी . पांडे
(D) सतीश चन्द्र
      
Answer : टॉड
Question. 44 - कालीबंगा , जो एक ऐतिहासिक स्थान है , वह राजस्थान के किस जिले में स्थित है
(A) बीकानेर
(B) गंगानगर
(C) बाड़मेर
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : हनुमानगढ़
Question. 45 - ताम्र संस्कृति के चिन्ह किस जिले में उपलब्ध है ?
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) बूंदी
(D) अलवर
      
Answer : उदयपुर
Question. 46 - सिरवी जाति खेती से जुड़ी है , ये अधिकांशतः किस जिले में पाई जाती है ?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 47 - मेवाड़ के सिसोदियाओं को निम्न माना जाता है
(A) सूर्यवंशी
(B) चन्द्रवंशी
(C) अग्निवंशी
(D) नागवंशी
      
Answer : सूर्यवंशी
Question. 48 - राजस्थानी की पहली / औपचारिक व्याकरण लिखी निम्न के द्वारा
(A) जय सिम्हा सिद्धराजा
(B) उदयोतन सूरी
(C) भोज
(D) हेमचन्द्र सूरी
      
Answer : जय सिम्हा सिद्धराजा
Question. 49 - संगीत के जयपुर घराने के प्रसिद्ध संगीतकार कौन जा जाते हैं ?
(A) भीमसेन जोशी
(B) जसराज
(C) गिरिजा देवी
(D) मलिकार्जुन मन्सूर
      
Answer : मलिकार्जुन मन्सूर
Question. 50 - राजस्थान की फड़ चित्रकारी , चित्रकला के किस स्कूल से जुड़ी है ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) मेवाड़
(D) बीकानेर
      
Answer : मेवाड़