Sport Quiz Paper -8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - स्पेन का राष्ट्रीय खेल है ?
(A) जुडो
(B) लेक्रॉस
(C) बुल फाइटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बुल फाइटिंग
Question. 2 - आधुनिक ओलम्पिक खेल का प्रथम आयोजन कब हुआ ?
(A) 1987 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1896 ई.
(D) 1919 ई.
      
Answer : 1896 ई.
Question. 3 - एशियाई खेल का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ ?
(A) 1948 ई.
(B) 1967 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 1951 ई.
      
Answer : 1951 ई.
Question. 4 - रणजी ट्रॉफी प्रतियोगता की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1944 ई.
(B) 1966 ई.
(C) 1933 ई.
(D) 1953 ई.
      
Answer : 1933 ई.
Question. 5 - बटर फ्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) तैराकी
(B) पोलो
(C) स्नूकर
(D) मुक्केबाजी
      
Answer : तैराकी
Question. 6 - बुल्स आई शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) कबड्डी
(B) निशानेबाजी
(C) गोल्फ
(D) शतरंज
      
Answer : निशानेबाजी
Question. 7 - ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है
(A) शतरंज
(B) तैराकी
(C) बास्केटबॉल
(D) टेनिस
      
Answer : बास्केटबॉल
Question. 8 - थर्ड आई खेल शब्दावली संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) तीरन्दाजी
(C) क्रिकेट
(D) बिलियर्ड्स
      
Answer : क्रिकेट
Question. 9 - जिग्गर किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) गोल्फ
(C) टेनिस
(D) टेनिस
      
Answer : गोल्फ
Question. 10 - हाउ आई प्ले गोल्फ पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) टॉम वाटसन
(B) माइकल कैम्पबेल
(C) टाइगर वुड्स
(D) ज्योति रंधावा
      
Answer : टाइगर वुड्स