Rajasthan Nadiya Quiz Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है ?
(A) चितौड़गढ
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) धौलपुर
      
Answer : झालावाड़
Question. 2 - कोटा व बाराँ की सीमा बनाकर बहने वाली नदी है।
(A) आहू
(B) कालीसिंध
(C) परवन
(D) पार्वती
      
Answer : कालीसिंध
Question. 3 - राजस्थान में चम्बल नदी की लम्बार्इ कितनी है ?
(A) 153 km
(B) 156 km
(C) 966 km
(D) 1070 km
      
Answer : 153 km
Question. 4 - बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) घग्घर
(B) कंकाती
(C) खारी
(D) उक्त में से कोई नहीं
      
Answer : उक्त में से कोई नहीं
Question. 5 - चम्बल की सहायक नदियों में से निम्न में से कौनसी नदी सर्वप्रथम चम्बल में विलिन होती है ?
(A) काली सिंध
(B) परवन
(C) पार्वती
(D) छोटी कालीसिंध
      
Answer : छोटी कालीसिंध
Question. 6 - राजस्थान के किस नदी पर प्रसिद्ध भीमलत प्रपात बना हुआ है ?
(A) कांतली नदी
(B) मांगली नदी
(C) चम्बल नदी
(D) बनास नदी
      
Answer : मांगली नदी
Question. 7 - गोगूंदा के पठार से होकर प्रवाहित वाली नदी है ।
(A) भेड़च
(B) जाखम
(C) बनास
(D) कोठारी
      
Answer : बनास
Question. 8 - निम्न से कौनसी नदी है जो सबसे अधिक जिलों से होकर गुजरती है?
(A) माही
(B) सोम
(C) जाखम
(D) लूणी
      
Answer : लूणी
Question. 9 - निम्न से कौनसी नदी है जो सबसे अधिक जिलों से होकर गुजरती है?
(A) माही
(B) सोम
(C) जाखम
(D) बनास
      
Answer : बनास
Question. 10 - निम्न से कौनसी नदी है जो सबसे अधिक जिलों से होकर गुजरती है?
(A) माही
(B) सोम
(C) जाखम
(D) चम्बल
      
Answer : चम्बल