Rajasthan Sahkarita Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नमाज पढ़ते समय बिछाने का वस्त्र क्या कहलाता है?
(A) सकरियौ
(B) सकेलणी
(C) सज्जादी
(D) सठवा
      
Answer : सज्जादी
Question. 2 - वर पक्ष द्वारा किया जाने वाला प्रीतिभोज क्या कहलाता है?
(A) बलगार
(B) बरोठी
(C) वाधारी
(D) वायारियौ
      
Answer : बरोठी
Question. 3 - घोड़ो के व्यापारी को क्या कहते है?
(A) हेड
(B) हेडाऊ
(C) हुड़बौ
(D) होड़ौ
      
Answer : हेडाऊ
Question. 4 - पशु समूह की तेज चाल की ध्वनी क्या कहलाती है?
(A) उदर्इ
(B) उखड़
(C) उतू
(D) उपसख्यान
      
Answer : उखड़
Question. 5 - कंगवौ से क्या अशय है?
(A) चावलो का पानी
(B) हाथी फँसाने का बड़ा गडा
(C) पायल
(D) फासल का रोग
      
Answer : फासल का रोग
Question. 6 - प्रदेश में सहकारी सस्थाओ की ब्राडिंग अब की जाएगी
(A) हरे व नीले रंग में
(B) सफेद व लाल रंग मे
(C) सफेद व गेरूए रंग मे
(D) पीले व लाल रंग मे
      
Answer : सफेद व गेरूए रंग मे
Question. 7 - 63 वाँ अखिल भारतीय सहकार सप्ताह मनाया गाया
(A) 5-11 नवम्बर 2016
(B) 1-7 नवम्बर 2016
(C) 8-14 नवम्बर 2016
(D) 14-20 नवम्बर 2016
      
Answer : 14-20 नवम्बर 2016
Question. 8 - सहकारिता आंदोलन निम्नलिखित में से किसके ज्यादा नजदीक है?
(A) आर्थिक
(B) सामाजिक
(C) राजनैतिक
(D) धार्मिक व नैतिक
      
Answer : सामाजिक
Question. 9 - निम्नलिखित में कौनसा सहकारी अर्थव्यवस्था का लक्षण है
(A) ऐच्छिक संगठन
(B) जनतांत्रिक प्रशासन
(C) न्याय पर आधारित
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 10 - राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण का गठन कब किया गया ?
(A) 7 जुलार्इ 2001
(B) 13 अक्टुम्बर 2005
(C) 1 मार्च 2005
(D) 8 जुलार्इ 2010
      
Answer : 1 मार्च 2005
Question. 11 - राजस्थान में सहकारी तंत्र का ढँाचा कितने स्तरीय है?
(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमे से कोर्इ नहीं
      
Answer : त्रिस्तरीय
Question. 12 - राजस्थान में सहकारी तंत्र का ढँाचा कितने स्तरीय है?
(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमे से कोर्इ नहीं
      
Answer : त्रिस्तरीय