Rajasthan Sahkarita Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान राज्य सहकारिता मुद्रणालय लि जयपुर की स्थापना कब की गई ?
(A) 1951
(B) 1945
(C) 1960
(D) 1944
      
Answer : 1960
Question. 2 - राज्य का पहला जैविक उपभोक्ता बाजार होगा?
(A) बलीचा कृषि उपज मंडी (उदयपुर)
(B) रामगत मंडी (कोटा )
(C) मुहाना कृषि उपज मंडी (जयपुर )
(D) शाहपुरा कृषि उपज मंडी( जयपुर)
      
Answer : बलीचा कृषि उपज मंडी (उदयपुर)
Question. 3 - विश्व में सहकारीता का प्रारम्भ कहाँ से हुआ ?
(A) इग्लैैण्ड
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस
      
Answer : इग्लैैण्ड
Question. 4 - सहकारीता के मुल में कौनसी प्रक्रिया काम करती है?
(A) लोकतंत्र
(B) पूंजीवाद
(C) साम्यवाद
(D) एकतंत्र
      
Answer : लोकतंत्र
Question. 5 - सहकारीता आंदोलन का जनक किसे माना जाता है?
(A) रॉबर्ट ओवन
(B) रॉकडेल पायोनियर्स
(C) हर्मन शुल्ज
(D) रियो डी जैनेरीया
      
Answer : रॉबर्ट ओवन
Question. 6 - निम्नलिखित में कौनसा सहकारीता का लक्षण नहीं है?
(A) समानता
(B) स्वेच्छा
(C) व्यतिगत लाभ
(D) सभी का हित
      
Answer : व्यतिगत लाभ
Question. 7 - राजफैड द्वारा राज्य के किस श्हर में धरेलू गैस का वितरण किश जा रहा है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - सहकारीता का प्रमुख दोष है?
(A) अकुशल प्रबन्ध
(B) व्यतिगत स्वार्थ
(C) योग्य नेतृत्व का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 9 - सहकारीता निम्न में से कौनसा सूची का विषय है?
(A) केन्द्र सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमे से कोई नहीं
      
Answer : राज्य सूची
Question. 10 - सहकारीता की विशेषताएँ है?
(A) ऐच्छिक प्रणाली
(B) समाजवादी प्रणाली
(C) पुजीवादी प्रणाली
(D) इनमे से कोई नहीं
      
Answer : ऐच्छिक प्रणाली