Rajasthan Urja Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - टनकपुर परियोजना किस नदी पर स्थापित की गर्इ है
(A) चिनाब नदी
(B) पार्वती नदी
(C) शारदा नदी
(D) सतलज नदी
      
Answer : शारदा नदी
Question. 2 - राज्य को ताला पन विधुत प्राप्त होती है यह कहाँ स्थित है
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) भारत
      
Answer : भूटान
Question. 3 - फिरोज गाँधी ऊँचाहार ताप विधुत परियोजना किस राज्य की परियोजना है
(A) उतरप्रदेश
(B) उतराखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
      
Answer : उतरप्रदेश
Question. 4 - सतपुड़ा परियोजना किस राज्य से संबंधित है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) उतराखंड
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 5 - रिहन्द परियोजना कहाँ स्थापित की गर्इ है
(A) उतरप्रदेश
(B) उतराखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
      
Answer : उतरप्रदेश
Question. 6 - निम्न मे से कौनसा राज्य रिहन्द ताप विधुत परियोजना से लाभान्वित नही है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) उतराखंड
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 7 - फिरोज गाँधी ऊँचाहार ताप विधुत परियोजना उतरप्रदेश के किस जिले में स्थित है
(A) कानपुर
(B) रायबरेली
(C) झाँसी
(D) मेरठ
      
Answer : रायबरेली
Question. 8 - सिंगरौली परियोजना में राजस्थान का कितना अंश है
(A) 15 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 56 प्रतिशत
      
Answer : 15 प्रतिशत
Question. 9 - अंता गैस विधुत परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) बाराँ
(D) झालावाड़
      
Answer : बाराँ
Question. 10 - हाडला लिग्नाइट क्षेत्र कहाँ स्थित है
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जालौर
(D) अजमेर
      
Answer : बीकानेर