Administrative Unit Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - समस्त राज्य के प्रशासन का नियंत्रक एवं केन्द्र बिन्दु कौन है?
(A) राज्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) शासन सचिव
(D) राज्सपाल सीचवालय
      
Answer : शासन सचिव
Question. 2 - राज्य मंत्रिपरिषद के सचिव (कैबिनेट सचिव ) के रूप में कौन कार्य करता है?
(A) गृहसचिव
(B) मुख्यसचिव
(C) मुख्यमंत्री सचिव
(D) विधानसभा सचिव
      
Answer : मुख्यसचिव
Question. 3 - राज्य पुलिस मुखलय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
      
Answer : जयपुर
Question. 4 - राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना कहाँ की गर्इ?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 5 - नया पुलिस कानून किस तिथि को लागू किया गया?
(A) 1 मर्इ 2007
(B) 1 मर्इ 2008
(C) 19 मर्इ 2008
(D) 1 जून 2010
      
Answer : 19 मर्इ 2008
Question. 6 - एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ए टी एस) की एक नवीन यूनिट की स्थापना किस स्थान पर की गई है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 7 - पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु राज्य स्तर पर राज्स्थान पुलिस अकरदमी कहाँ स्थापित की गई है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - राजस्थान पुलिस ध्वज में क्या अंकित नहीं?
(A) ढाल
(B) सिंह स्तम्भ
(C) तलवार
(D) विजय स्तम्भ
      
Answer : सिंह स्तम्भ
Question. 9 - किस जिले में उपतहसीलों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) गंगानगर
      
Answer : गंगानगर
Question. 10 - राजस्थान में कितने जिलों में महिला थाने स्थापित किये जा चुके है?
(A) 20
(B) 25
(C) 33
(D) 30
      
Answer : 33