Administrative Unit Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उपखण्ड़ स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु उपखण्ड़ को बँाटा गया है?
(A) जिलो में
(B) संभागो में
(C) तहसील में
(D) इसमे से कोई नही
      
Answer : तहसील में
Question. 2 - राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति 1963 किसकी अध्यक्षता में गठित हुर्इ थी?
(A) हरिश चन्द्र माथुर
(B) मोहन मुखर्जी
(C) शिवचरण माथुर
(D) मिठालाल मेहता
      
Answer : हरिश चन्द्र माथुर
Question. 3 - नायब तहसीलदार किसके निर्देशन मे कार्य करता है?
(A) जिलाधीश
(B) प्रमुख सचिव
(C) उपखण्ड़ अधिकारी
(D) तहसीलदार
      
Answer : तहसीलदार
Question. 4 - जिला प्रशासन का वर्तमान स्वरूप् प्राचीन सर्वप्रथम प्राचीन काल में किस युग में दिखलार्इ पड़ता है?
(A) मौर्य काल में
(B) गुप्त काल में
(C) राजपुत शासन काल में
(D) इसमे से कोर्इ नही
      
Answer : मौर्य काल में
Question. 5 - राज्य प्रशासन का राजनीतिक प्रमुख होता है?
(A) राज्यपाल
(B) विधानसभा
(C) मुख्यमंत्री
(D) उक्त में कोर्इ नहीं
      
Answer : मुख्यमंत्री
Question. 6 - राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय के एकीकृत स्वरूप का शुभारंभ हुआ?
(A) 1950
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1951
      
Answer : 1949
Question. 7 - मुख्य सचिव की सेवा अवधि निर्भर करती है-
(A) राज्यपाल के साथ संबंधो पर
(B) मुख्यमंत्री के साथ संबंधो पर
(C) विधानसभा अध्यक्ष के साथ संबंधो पर
(D) इसमे से कोर्इ नही
      
Answer : मुख्यमंत्री के साथ संबंधो पर
Question. 8 - राज्य सरकार के सचिव किस सेवा से सम्बधित होते है?
(A) भारतिय प्रशासनीक सेवा से
(B) राजस्थान प्रशासनीक सेवा से
(C) सचिवालय सेवा से
(D) भारतीय पुलिस सेवा से
      
Answer : भारतिय प्रशासनीक सेवा से
Question. 9 - तहसील मुख्यालय पर द्वितीय क्षेणी के कार्यपालक दण्डनायकके रूप् में काम करता है?
(A) तहसीलदार
(B) नायब तहसीलदार
(C) उपखण्ड़ अधिकारी
(D) सदर कानूनगो
      
Answer : तहसीलदार
Question. 10 - बाड़मेर जिले के साथ किस जिले की सीमाये नहीे जुड़ी है?
(A) सिरोही
(B) जालौर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : सिरोही