Rajasthan Praytan Quiz Part - 8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ट्राइबल म्यूजियम किस जिले में बनाया जाना प्रस्तावित है?
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
      
Question. 2 - वर्तमान में राज्य में कितने स्थानो पर पर्यटक सहायता बल कार्यरत है ?
(A) 11
(B) 14
(C) 25
(D) 41
      
Question. 3 - रणकपुर महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) भरतपुर
(D) अजमेर
      
Question. 4 - राज्य के तीसरे रोप वे का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
(A) पुष्कर
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
      
Question. 5 - निम्न में से किस तिथि को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 8 मर्इ
(B) 11 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 27 मर्इ
      
Question. 6 - प्रदेश के पहला मीरा संग्रहालय की स्थापना कहाँ पर किया गया है ?
(A) जैसलमेर में
(B) उदयपुर में
(C) मेडता में
(D) जयपुर में
      
Question. 7 - केन्द्र सरकार ने अभी तक कितने क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किए है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 7
(D) 2
      
Question. 8 - किस वर्ष में मोहम्मद युनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उधोग का दर्जा प्रदान किया गया ?
(A) 1979
(B) 1985
(C) 1994
(D) 1989
      
Question. 9 - सुगाली माता पेनोरमा कहाँ बनाया जा रहा है ?
(A) देशनोक बीकानेर
(B) पीपासर नागौर
(C) आउवा पाली
(D) खानवा भरतपुर
      
Question. 10 - राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु उतरदायी उपक्रम है -
(A) आर एफ सी
(B) राको
(C) आर टी,डी,सी
(D) उधोग निदेशलाय