Rajasthan privhn Part- 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमें से कौन सी सड़कें भारतीये प्रबंधन श्रेणी नहीं आता है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) राज्य राजमार्ग
(C) सीमा सड़कें
(D) जिला राजमार्ग
      
Answer : जिला राजमार्ग
Question. 2 - कौन सा संगठन सीमा सड़क का निर्माण और प्रबंधन करता है?
(A) सीमा सड़क विकास बोर्ड
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत के
(C) राज्य सरकार जहां सीमा निहित है
(D) रक्षा मंत्रालय
      
Answer : सीमा सड़क विकास बोर्ड
Question. 3 - कौन सा संगठन सीमा सड़क का निर्माण और प्रबंधन करता है?
(A) सीमा सड़क विकास बोर्ड
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत के
(C) राज्य सरकार जहां सीमा निहित है
(D) रक्षा मंत्रालय
      
Answer : सीमा सड़क विकास बोर्ड
Question. 4 - निम्नलिखित में विषम का पता लगाएँ:
(A) ब्रॉड गेज
(B) लांग गेज
(C) संकीर्ण गेज
(D) मीटर गेज
      
Answer : लांग गेज
Question. 5 - कब भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
      
Answer : 1950
Question. 6 - भारत की पहली हवाई जहाज पोस्ट सेवा किन शहरो के बीच में प्रारंभ की गयी थी?
(A) इलाहाबाद से नैनी तक
(B) इलाहाबाद से बंबई (अब मुंबई)
(C) इलाहाबाद से कलकत्ता (अब कोलकाता)
(D) इलाहाबाद से दिल्ली
      
Answer : इलाहाबाद से नैनी तक
Question. 7 - निम्नलिखित में से कौन पहला भारत का पहला स्टीम इंजन था?
(A) देशबंधु
(B) गाँधी
(C) वायुदूत
(D) सेतु समुंद्रम
      
Answer : देशबंधु
Question. 8 - 31 मार्च, 2016 तक राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गो की संख्या हके गर्इ थी ?
(A) 35
(B) 38
(C) 39
(D) 42
      
Answer : 39
Question. 9 - ग्रामीण गौरण पथ योजना कब प्रारम्भ की गर्इ ?
(A) 2012-13
(B) 2013-14
(C) 2014-15
(D) 2015-16
      
Answer : 2014-15
Question. 10 - राज्य के किस जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बार्इ सर्वाधिक है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 11 - राजस्थान में नया हवार्इ अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है
(A) किशनगंढ़
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
      
Answer : किशनगंढ़