Rajasthan Urja Part- 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - देश का पहला जल विघुत गृह कहाँ व कब स्थापित किया गया
(A) कर्नाटक 1902
(B) उडी़सा 1887
(C) दार्जिलिंग 1897
(D) मेधालय 1895
      
Answer : दार्जिलिंग 1897
Question. 2 - कर्नाटक के श्विसमुद्रम में पन बिजली केन्द्र का आरम्भ कब हुआ
(A) 1889
(B) 1900
(C) 1901
(D) 1902
      
Answer : 1902
Question. 3 - राजस्थान राज्य विघुत मड़ल की स्थापना कब की गर्इ
(A) 12 जुलाई
(B) 24 जुलाई
(C) 1 जुलाई
(D) 20 जुलाई
      
Answer : 1 जुलाई
Question. 4 - राजस्थान विधुत क्षेत्र सुधार अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1999
(B) 2000
(C) 1998
(D) 1997
      
Answer : 1999
Question. 5 - भारतीय सविंधान में विघुत को किस सूची में स्थान दिया गया है
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) 1 व 2 दोनो
      
Answer : समवर्ती सूची
Question. 6 - राज्य में विधुत उत्पादन क्षेत्र में निजी भागीदारी को कब प्रारंभ कर दिया गया
(A) 1971
(B) 1985
(C) 1919
(D) 1991
      
Answer : 1991
Question. 7 - कन्द्र सरकार द्वारा विधुत नियामक आयोग अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1992
(B) 1998
(C) 1995
(D) 1600
      
Answer : 1998
Question. 8 - राजस्थान में विधुत मण्डल का विणटन कर उसके कार्य को पँाच भिन कम्पनियों में कब हस्तान्तरित किया गया है
(A) 19 जनवरी 2000
(B) 11सितम्बर 2003
(C) 19 जुलाई 2000
(D) 17 जुन 1620
      
Answer : 19 जुलाई 2000
Question. 9 - राजस्थान में विधुत क्षेत्र सुधार कार्यकम्र किसकी सहायता से क्रियान्वित किया गया हैं
(A) विश्व बैंक
(B) kfw र्जमनी
(C) jica जापान
(D) एशियन विकास बैंक
      
Answer : विश्व बैंक
Question. 10 - जोधपुर विधुत वितरण निगम लि राजस्थान के किस क्षेत्र में विधुत का कार्य करता हैं दक्षिण क्षेत्र
(A) दक्षिण क्षेत्र
(B) दक्षिण एव पश्चिम क्षेत्र
(C) उतरी क्षेत्र
(D) उतर एव पश्चिम क्षेत्र
      
Answer : उतर एव पश्चिम क्षेत्र