Rajasthan Udhyog Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान राज्य सहकारी स्पिनिंग व जिनिंग मिल्स संघ लि० (स्पिनफैड) का स्थापना वर्ष है -
(A) 1990
(B) 1993
(C) 1995
(D) 1997
      
Answer : 1993
Question. 2 - राजस्थान में नमक उत्पादित करने वाली झील /झीलें है /हैं -
(A) सांभर
(B) डीडवाना
(C) पचपदरा
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 3 - हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (HMT) का कारखाना स्थित है -
(A) कोटा में
(B) अलवर में
(C) जयपुर में
(D) अजमेर में
      
Answer : अजमेर में
Question. 4 - एयर कार्गो काम्प्लैक्स की स्थापना किस संस्था के द्वारा की गई?
(A) रीको
(B) आर० एफ० सी०
(C) राजसिको
(D) राजकोन
      
Answer : राजसिको
Question. 5 - राजस्थान में सहकारी कताई की मिल / मिलें है /हैं
(A) गुलाबपुरा में
(B) गंगापुर में
(C) हनुमानगढ़ में
(D) उपर्युक्त सभी में
      
Answer : उपर्युक्त सभी में
Question. 6 - देश के कुल नमक उत्पादन का राजस्थान से प्राप्त होने वाला अंश है
(A) 8 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
      
Answer : 12 प्रतिशत
Question. 7 - राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में संचालित चीनी मिल किस स्थान पर है?
(A) भोपाल सागर
(B) गंगानगर
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : गंगानगर
Question. 8 - राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में संचालित चीनी मिल किस स्थान पर है?
(A) भोपाल सागर
(B) गंगानगर
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़
      
Answer : गंगानगर
Question. 9 - सांभर साल्ट्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) बाड़मेर में
(B) नागौर में
(C) अजमेर में
(D) जयपुर में
      
Answer : जयपुर में
Question. 10 - राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा किए जाने का वर्ष है
(A) 1974
(B) 1976
(C) 1978
(D) 1981
      
Answer : 1978