Rajasthan History Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सन् 1517 र्इ में महाराणा सांगा व दिल्ली सुल्तान इब्राहीम लोदी के मध्य हाडौती की सीमा पर कौनसा युद्ध हुआ था
(A) खातोली का युद्ध
(B) बाडी का युद्ध
(C) खनवा का युद्ध
(D) बयान का युद्ध
      
Answer : खातोली का युद्ध
Question. 2 - किस राजपुत शासक को अंतिम भारतीय हिन्दू समा्रट के त्रप् में स्मरण किया जाता है
(A) महाराणा कर्णसिंह
(B) महाराणा जयसिंह
(C) महाराणा संगा्रमसिंह
(D) महाराणा जगतसिंह
      
Answer : महाराणा संगा्रमसिंह
Question. 3 - अकबर की सेना का महाराणा प्रताप के विरुद्ध अंतिम असफल अभियान कब हुआ था
(A) दिसंबर 1584 ई मे
(B) जनवरी 1452 ई मे
(C) अप्रैल 1528 ई मे
(D) सितम्बर 1689 ई मे
      
Answer : दिसंबर 1584 ई मे
Question. 4 - हल्दीघाटी के युद्ध से पूर्व बादशाह अकबर ने महाराणा प्रताप से संधि करने हेतु अंतिम रुप से किसे अपना दूत बनाकर भेजा था
(A) मानसिंह
(B) जलालखान कोरची
(C) राजा भगवन्तदास
(D) राजा टोडलरमल
      
Answer : राजा टोडलरमल
Question. 5 - बचिला गाँव के पास किसकी छतरी है
(A) चेतक
(B) झालाबीदा
(C) शतिसिंह
(D) जगनाथ कछवाहा
      
Answer : चेतक
Question. 6 - मेवाड़ के किस शासक ने राजसमन्द झील का निर्माण करवाया
(A) महाराणा कर्णसिंह
(B) महाराणा जयसिंह
(C) महाराणा राजसिंह
(D) महाराणा जगतसिंह
      
Answer : महाराणा राजसिंह
Question. 7 - निम्न में से किस युद्ध में महाराणा साँगा पराजित हूए थे
(A) खातोली का युद्ध
(B) बाडी का युद्ध
(C) खनवा का युद्ध
(D) बयान का युद्ध
      
Answer : खनवा का युद्ध
Question. 8 - किस वर्ष के आसपास राव चूँडा के नेतृत्व में मेवाड़ की सेना ने मंडोर के किले पर अपना अघिकार कर लिया था
(A) 1456 ई में
(B) 1438ई में
(C) 1526 ई में
(D) 1269ई में
      
Answer : 1438ई में
Question. 9 - दिवरे का युद्ध कब हुआ
(A) दिसंबर 1584 ई मे
(B) जनवरी 1452ई मे
(C) अक्टूबर 1582 ई मे
(D) सितम्बर 1689 ई मे
      
Answer : अक्टूबर 1582 ई मे
Question. 10 - दिवरे के जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान कहाँ बनाया
(A) चावंड
(B) गोगुन्दा
(C) उदयपुर
(D) कुंभलगढ़
      
Answer : चावंड