Rajasthan Festival GK Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गुड फ्राइडे को और किस नाम से जाना जाता है
(A) होली फ्राइडे
(B) ग्रेट फ्राइडे
(C) उक्त सभी
(D) ब्लकै फ्राइडे
      
Answer : उक्त सभी
Question. 2 - बादशाह मृखशाह का संबंघ निम्न में किस समाज से है
(A) मुस्लिम
(B) हिन्दु
(C) र्इसार्इ
(D) सिंधी
      
Answer : सिंधी
Question. 3 - भारत में राष्ट्रीय पंचाग किस तिथी को अपनाया गाया
(A) 22 मार्च 1957
(B) 5 जनवरी 2001
(C) 20 अप्रैल 1805
(D) 11 मार्च 1865
      
Answer : 22 मार्च 1957
Question. 4 - निम्न मे कोनसा त्योहार र्इसार्इ समाज का है
(A) र्इस्टर
(B) असेन्शन डे
(C) गुड फ्राइडे
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 5 - भौगिशैल परीक्मा किस नगर की जाती है
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) नागौर
(D) जौधपुर
      
Answer : जौधपुर
Question. 6 - राजस्थान का पर्यटन विभग ऊँट महोत्सव कहाँ आयोजित करता है
(A) अजमेर
(B) नागौर
(C) उदयपुर
(D) बिकानेर
      
Answer : बिकानेर
Question. 7 - किस दिन गाय के बछडे सहिंत पुजा की जाती है
(A) बच्छ बारस
(B) जलझुलनी एकादशी
(C) राधा मी
(D) अनन्त चतुर्दशी
      
Answer : बच्छ बारस
Question. 8 - गणगौर त्योहार कितनी अवधी तक मनाया जाता है
(A) 12 दिन
(B) 14 दिन
(C) 16 दिन
(D) 18 दिन
      
Answer : 12 दिन
Question. 9 - हिंन्दु पंचाग के अनूसार छोटी तीज का त्योहार किस माह में मनाया जाता है
(A) वैसाख
(B) आषढ़
(C) श्रावण
(D) भा्द
      
Answer : श्रावण
Question. 10 - बिना र्इसर की गवर कहाँ पूजी जाती है
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) चुरु
(D) उदयपुर
      
Answer : जैसलमेर