Rajasthan Festival GK Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तुलसी एकादशी किस माह की एकादशी का एपवास पर्व है
(A) फाल्गुन
(B) कार्तिक
(C) चैत्र
(D) आश्विन
      
Answer : कार्तिक
Question. 2 - कौडा मार होली का प्रचलन राजस्थान के किस जिले में है
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 3 - मुस्लिम समाज के किस त्यौहार में ताजिए निकालते है
(A) इद उल फितर
(B) मोहर्रम
(C) इदुलजुहा
(D) श्बेराजत
      
Answer : मोहर्रम
Question. 4 - कामिका एकादशी मे किस भगवान की पुजा की जाती है
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) कृष्ण
      
Answer : विष्णु
Question. 5 - राजस्थानी त्यौहारों में सर्वाधिक गीतो वाला त्योहार कोनसा है
(A) गणगौर
(B) तीज
(C) दीपावली
(D) होली
      
Answer : गणगौर
Question. 6 - राजस्थानी त्यौहारों में सर्वाधिक गीतो वाला त्योहार कोनसा है
(A) गणगौर
(B) तीज
(C) दीपावली
(D) होली
      
Answer : गणगौर
Question. 7 - निडरी नवमी को किसकी पूजा की जाती है
(A) पिपल की
(B) नेवलों की
(C) गयों की
(D) अवलों की
      
Answer : नेवलों की
Question. 8 - पाप नाशक योगिनी एकादशी किस माह मे मनार्इ जाती है
(A) आषढ़
(B) चैत्र
(C) भा्द
(D) बैसाख
      
Answer : आषढ़
Question. 9 - मुसलमान किस त्योहार के माह मे हज करते है
(A) शबेबरात
(B) इदुलजुहा
(C) इद उल फितर
(D) मोहर्रम
      
Answer : इदुलजुहा
Question. 10 - ़ ऋषभ जयंती किस धर्म से सम्बन्धित है
(A) हिन्दु धर्म
(B) मुस्लिम धर्म
(C) सिख धर्म
(D) जैन धर्म
      
Answer : जैन धर्म