Rajasthan GK Khanij Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में वर्ष 2016 में किस देश से सर्वाधिक विदेशी पर्यटक आए
(A) भारत
(B) चिन
(C) रुस
(D) फ्रांस
      
Answer : फ्रांस
Question. 2 - किस जिले मे साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी
(A) चितौड़गढ़
(B) बूंदी
(C) अजमेर
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 3 - वर्ष 2016 मे किस त्रैमास मे विदेशी पर्यटक की संख्या सर्वाधिक रही
(A) जनवरी मार्च
(B) जुलार्इ सितम्बर
(C) अप्रैल जून
(D) अक्टूबर दिसम्बर
      
Answer : जनवरी मार्च
Question. 4 - केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मार्च 2017मे जारी घरेलू पर्यटको की रैकिंग मे राजस्थान का कौनसा स्थान है
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 13
      
Answer : 10
Question. 5 - वर्तमान मे राज्य मे कितने स्थानो पर पर्यटक सहायता बल कार्यरत है
(A) 5
(B) 5
(C) 10
(D) 11
      
Answer : 11
Question. 6 - रणकपुर महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है
(A) पाली
(B) सिरोही
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : पाली
Question. 7 - राज्य के तीसरे रोप वे का शुभारंभ कहाँ किया गया है
(A) पुष्कर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : जोधपुर
Question. 8 - राज्य की प्रथम पर्यटन नीति की घोषणा कब की गर्इ
(A) 2016
(B) 2001
(C) 2008
(D) 2015
      
Answer : 2001
Question. 9 - विश्व हैरिटेज दिवस मनाया जाता है
(A) 10 अप्रैल
(B) 16 अप्रैल
(C) 20 अप्रैल
(D) 18 अप्रैल
      
Answer : 18 अप्रैल
Question. 10 - केद्र सरकार ने अभी तक कितने क्षेत्रिय सांसकृतिक केद्र स्थापित किए है
(A) 5
(B) 8
(C) 7
(D) 4
      
Answer : 7