Rajasthan GK Khanij Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राज्य मे सर्वाधिक ग्रेनाइट के विशाल भंडार है
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बिकानेर
(D) जालोर
      
Answer : जालोर
Question. 2 - देश मे ग्रेनाइट सर्वाधिक उत्पादन मात्रा मे कहाँ होता है
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) आंध्रप्रदेश
(D) कर्नाटक
      
Answer : केरल
Question. 3 - भारत के कुल जिप्सम उत्पादन का लगभग राजस्थान से प्राप्त होता है
(A) 69 %
(B) 56 %
(C) 94 %
(D) 77 %
      
Answer : 94 %
Question. 4 - देश मे रॉक फास्फेट खान कहाँ पर स्थित है
(A) दरीबा
(B) अगुचा
(C) झामर कोटड़ा
(D) कोबाल्ट
      
Answer : झामर कोटड़ा
Question. 5 - विश्व में हीरे के सर्वाधिक भंडार पाए जाते है
(A) भारत
(B) आस्टे्रलिया
(C) रुस
(D) इतरायल
      
Answer : आस्टे्रलिया
Question. 6 - हीरे की खान राजस्थान मे कहाँ स्थित है
(A) दादिया
(B) कालगुमान
(C) केसपुरा
(D) टिखी
      
Answer : केसपुरा
Question. 7 - हीरे के एकमात्र उत्पादक राज्य कौनसा है
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
      
Answer : मध्य प्रदेश
Question. 8 - देश मे लैटराइट के सर्वाधिक भंडार है
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : मध्य प्रदेश
Question. 9 - राजस्थान मे पाया जाने वाला कोयला कौनसा है
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमिनस
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) कायान्तरित
      
Answer : लिग्नाइट
Question. 10 - राजस्थान स्टेट गैस लि (RSGL) कि स्थापना की गर्इ
(A) 11सितम्बर 2003
(B) 9सितम्बर 2013
(C) 20सितम्बर 2013
(D) 12सितम्बर 2014
      
Answer : 20सितम्बर 2013