Janganana Quiz Part - 1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) पाली
(D) नागौर
      
Answer : पाली
Question. 2 - जनगणना 2011 में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का लिंगानुपात क्या है ?
(A) 893
(B) 850
(C) 888
(D) 909
      
Answer : 888
Question. 3 - राजस्थान में सर्वाधिक शहरी लिंगानुपात वाला जिला है
(A) टोंक
(B) प्रतापगढ
(C) डूँगरपुर
(D) धौलपुर
      
Answer : टोंक
Question. 4 - जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम शहरी आबादी अनुपात वाला जिला कौनसा है?
(A) प्रतापगढ
(B) डुंगरपुर
(C) पाली
(D) नागौर
      
Answer : डुंगरपुर
Question. 5 - जनगणना 2011 के अनुसार कितने जिलों में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग में जनसंख्या के लिंगानुपात में कमी हुर्इ है
(A) 32
(B) 31
(C) 33
(D) 30
      
Answer : 30
Question. 6 - शिशुओं 0 से 6 आयु वर्ग में भारत में सर्वाधिक शहरी लिंगानुपात वाला राज्य कौनसा है
(A) मेघालय
(B) नागालैण्ड
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : नागालैण्ड
Question. 7 - 2001 से 2011 के दशक में साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि दर वाला जिला कौनसा है?
(A) कोटा
(B) पाली
(C) सीकर
(D) डूंगरपुर
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 8 - जनगणना 2011 में जैसलमेर का घनत्व कितना रहा ?
(A) 13
(B) 10
(C) 15
(D) 17
      
Answer : 17
Question. 9 - सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या की दृष्टि से जिला है ।
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) टोक
(D) पाली
      
Answer : जैसलमेर
Question. 10 - जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?
(A) 6,85,48,437
(B) 6,58,48,000
(C) 6,90,48,437
(D) 6,75,12,058
      
Answer : 6,85,48,437