Rajasthan History Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अंग्रेजों से संधी करने वाला पहला राज्य था -
(A) सिरोही
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
      
Answer : कोटा
Question. 2 - 1803 में निम्नलिखित में से किस राज्य ने कम्पनी का संरक्षण स्वीकार नहीं किया था -
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : कोटा
Question. 3 - राजस्थान में स्थापत्य कला का जन्मदाता किसे माना जाता है
(A) राणा हम्मीर
(B) महाराज कर्णसिंह
(C) राणा कुम्भा
(D) राणा सांगा
      
Answer : राणा कुम्भा
Question. 4 - जिस चित्रकला को राजस्थानी शैली कहा गया उसके उद्भव का काल था -
(A) कम्पनी काल
(B) सल्तनत काल
(C) गुप्त काल
(D) मुगल काल
      
Answer : मुगल काल
Question. 5 - किस राणा ने हंसाबाई से न केवल शादि से इन्कार किया बल्कि उसके पुत्र मोकल के पक्ष में मेवाड़ की गद्दी त्याग दी -
(A) राणा कुम्भा
(B) राणा चूड़ा
(C) राणा संागा
(D) राणा उदयसिंह
      
Answer : राणा चूड़ा
Question. 6 - अकबर के नवरत्नों में राजपूताना के कौनसे कवि थे -
(A) सूर्यमल्ल
(B) अबुल फजल
(C) चन्दरबरदाई
(D) जयनक
      
Answer : अबुल फजल
Question. 7 - निम्न में से किनके शासनकाल को मेवाड़ की चित्रकला के इतिहास का स्वर्ण-युग माना जाता है -
(A) महाराणा संग्राम सिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) महाराणा अमरसिंह
(D) राणा कुम्भा
      
Answer : महाराणा अमरसिंह
Question. 8 - मेवाड़ के किस महाराणा ने मुगलों से संधि की थी -
(A) जगतसिंह
(B) उदयसिंह
(C) उदयसिंह
(D) अमरसिंह
      
Answer : उदयसिंह
Question. 9 - किस राजपूत रानी ने हुमायूं के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के खिलाफ सहायता का सन्देश भेजा था -
(A) नी पद्मिनी
(B) रानी कृष्णवती
(C) रानी कर्णवती
(D) रानी हाड़ा
      
Answer : रानी कर्णवती
Question. 10 - राठौड़ वंश का प्रथम बड़ा शासक कौन था -
(A) मोकल
(B) राव रणमल
(C) राव चूडा
(D) राव जोधा
      
Answer : राव चूडा