Different Titles Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान का अबुलफजल का उपनाम से जाना है ।
(A) भक्तकवि दुर्लभ
(B) मुँहणोत नैणसी
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) पृथ्वीराज राठौड़
      
Answer : मुँहणोत नैणसी
Question. 2 - राजस्थान का वागड़ के गाँधी किसे कहा जाता है
(A) भोगीलाल पांड्या
(B) गोकुल भाई भटट
(C) जमनालाल बजाज
(D) विजयसिंह पथिक
      
Answer : भोगीलाल पांड्या
Question. 3 - राजस्थान का सी.आर.दास किसे कहा गया है ?
(A) राव चन्द्र सेन
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) गोकुल भाई भटट
(D) मुकुट बिहार लाल भार्गव
      
Answer : मुकुट बिहार लाल भार्गव
Question. 4 - भक्तकवि दुर्लभ को उपनाम से जाना है ।
(A) सर्वोदय आंदोलन के नेता
(B) आदिवासियों के मसीहा
(C) राजस्थान का नृसिंह
(D) किसान आंदोलन के जनक
      
Answer : राजस्थान का नृसिंह
Question. 5 - वागड़ की मीरा किसे कहा जाता है।
(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) अल्लाह जिलाई बाई
(D) हमीदा बानो
      
Answer : गवरी बाई
Question. 6 - मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है ।
(A) पृथ्वीराज राठौड़
(B) राव चन्द्र सेन
(C) जमनालाल बजाज
(D) विजयसिंह पथिक
      
Answer : राव चन्द्र सेन
Question. 7 - राजस्थान की उ़डनपरी के नाम से प्रसिद्ध है ।
(A) हमीदा बानो
(B) सुरभि मिश्रा
(C) मंजू राजपाल
(D) रीमा दत्ता
      
Answer : हमीदा बानो
Question. 8 - आदिवासियों के मसीहा कहा जाता है ।
(A) गोकुल भाई भटट
(B) पं. जुगलकिशोर चतुर्वेदी
(C) सिद्धराज ढडा
(D) मोतीलाल तेजावत
      
Answer : मोतीलाल तेजावत
Question. 9 - राजस्थान की मरू कोकिला के नाम से जाना जाता है ।
(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) अल्लाह जिलाई बाई
(D) हमीदा बानो
      
Answer : अल्लाह जिलाई बाई
Question. 10 - डिंगल भाषा का हैरोन्स किसे कहते हैं?
(A) चंदबरदाई
(B) पृथ्वीराज राठौड़
(C) अर्णोराज
(D) मानसिंह
      
Answer : पृथ्वीराज राठौड़