Rajasthan History Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के नगरों के नवीन व प्राचीन नामों के जोड़ों में कौनसा जोड़ा गलत है -
(A) जैसलमेर - माड़
(B) धौलपुर - धौड़ली
(C) अरावली - आड़वाल
(D) हनुमालगढ़ - भटनेर
      
Answer : धौलपुर - धौड़ली
Question. 2 - राजस्थान में कछवाहा वंश का शासन कहां था -
(A) चुरू के समीपवर्ती क्षेत्र
(B) उदयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
(C) भरतपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
(D) जयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
      
Answer : जयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
Question. 3 - पाण्डवों ने वन प्रवास का तेहरवां वर्ष राजा विराट के राज्य में बिताया था बताईये इस राज्य का वर्तमान में क्या नाम है -
(A) बैराठ
(B) आमेर
(C) रैंढ(टोंक)
(D) भीनमाल
      
Answer : बैराठ
Question. 4 - निम्नलिखित सभ्यता व उनके केन्द्रों के जोड़ों में कौनसा गलत है -
(A) आहड़ सभ्यता - उदयपुर
(B) गिलूण्ड सभ्यता - जयपुर
(C) कालीबंगा सभ्यता - हनुमानगढ़
(D) गणेश्वर सभ्यता - सीकर
      
Answer : गिलूण्ड सभ्यता - जयपुर
Question. 5 - संगीतराज नामक कृति किस राजपूत शासक की रचना है -
(A) बाप्पा रावल
(B) महाराणा कुम्भा
(C) महाराणा जयसिंह
(D) महाराणा जयसिंह
      
Answer : महाराणा कुम्भा
Question. 6 - चित्तौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने कराया था -
(A) महाराणा कुम्भा
(B) महाराणा कुम्भा
(C) महाराणा प्रताप
(D) महाराणा उदय सिंह
      
Answer : महाराणा कुम्भा
Question. 7 - कन्हैया लाल सेठिया द्वारा रचित ग्रन्थ है -
(A) सेनानी
(B) मातृभाषा रो गीत
(C) पाताल और पीथल
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पाताल और पीथल
Question. 8 - वीसलदेव रासो के लेखक कौन हैं -
(A) नरपति नाल्ह
(B) किसनो
(C) सागरदान
(D) गोपीनाथ
      
Answer : नरपति नाल्ह
Question. 9 - पृथ्वीराज विजय किसकी रचना है -
(A) चन्द्रशेखर
(B) मेरूतुंग
(C) नयनचन्द्र सूरि
(D) जयानक
      
Answer : जयानक
Question. 10 - बप्पा रावल ने चितौड़ में मेवाड़ राज्य की स्थापना कब की थी -
(A) 828 ई.
(B) 728 ई.
(C) 765 ई.
(D) 815 ई.
      
Answer : 728 ई.