Papaer Question - 1 to 10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नागुयब माफूज़(Naguib Mahfouz) ने चिल्ड्रेन ऑफ गेबएलावी किस भाषा में लिखी ?
(A) ग्रीक
(B) इंग्लिश
(C) स्वीडिश
(D) अरबिक
      
Answer : अरबिक
Question. 2 - मार्गरीट यौरसेना(marguerite yourcenar ) ने मेमाय्र्स ऑफ हेड्रीयन(Memoirs of hadrian) किस भाषा मे लिखी ?
(A) इंग्लीश
(B) स्वीडिश
(C) फ्रेंच
(D) आइस्लॅंडिक
      
Answer : फ्रेंच
Question. 3 - ले पर गोरिओत(Le pere Goriot) किस भाषा में लिखी गई ?
(A) स्पॅनिश
(B) फ्रेंच
(C) इंग्लीश
(D) जर्मन
      
Answer : फ्रेंच
Question. 4 - होनेरए दे बलज़ेक (Honore de Balzac ) ने ले पर गोरिओत ( le pere Goriot )कीं रचना कब की ?
(A) 1813
(B) 1821
(C) 1835
(D) 1831
      
Answer : 1835
Question. 5 - आड्वेंचर्स ऑफ हकल्बेरी फिन के लेखक मार्क ट्विन किस देश के निवासी थे ?
(A) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
(B) युनाइटेड किंग्डम
(C) मेक्सिको
(D) रोमन एंपाइयर
      
Answer : युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
Question. 6 - दा गोलडेन नोटबुक(1962) किसने लिखी ?
(A) डॉरिस लेसिंग
(B) नागुयब माफूज़
(C) हर्मन मेलविल
(D) लॉरेन्स
      
Answer : डॉरिस लेसिंग
Question. 7 - ज़ोरबा दा ग्रीक किस सन् मे लिखी गई ?
(A) 1930
(B) 1913
(C) 1946
(D) 1818
      
Answer : 1930
Question. 8 - ऑडिस्सी की रचना किस भाषा में हुई ?
(A) ग्रीक
(B) स्वीडन
(C) इंग्लीश
(D) इटॅलियन
      
Answer : ग्रीक
Question. 9 - दा कॅसल( the castle)किस भाषा मे लिखी गई ?
(A) इंग्लीश
(B) जर्मन
(C) स्पॅनिश
(D) संस्कृत
      
Answer : जर्मन
Question. 10 - वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड और लोवे इन थे टाइम ऑफ कॉलरा रचनाओ की भाषा कौन-सी है ?
(A) स्पॅनिश
(B) रशियन
(C) जर्मन
(D) इंग्लीश
      
Answer : स्पॅनिश