World Gk Quiz Part-217 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बैंक ऑफ क्रेडिट कॉमर्स का विलय किस बैंक में हुआ ?
(A) इलाहाबाद बैंक
(B) इण्डियन ओवरसीज बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
Question. 2 - सिक्किम बैंक का विलय 1999 में किस बैंक मे हुआ ?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
Question. 3 - बैंक ऑफ बिहार व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का विलय कब हुआ था ?
(A) 1969 ई में
(B) 1968 ई में
(C) 1970 ई में
(D) 1971 ई में
      
Answer : 1969 ई में
Question. 4 - बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907 ई. में
(B) 1909 ई. में
(C) 1908 ई. में
(D) 1910 ई. में
      
Answer : 1908 ई. में
Question. 5 - पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) सर्वयूपी ग्रामीण बैंक
(B) राजस्थान ग्रामीण बैंक
(C) हिमाचल ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय पूर्व में कहॉं पर था ?
(A) मुम्बई
(B) नई दिल्ली
(C) चड़ीगढ़
(D) लाहौर
      
Answer : लाहौर
Question. 7 - उत्तरी भारत मे पहला ISO-9002 प्रमाण-पत्र प्राप्त बैंक हैं ?
(A) बैंक ऑफ पटियाला
(B) पंजाब एण्ड सिंध बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पंजाब एण्ड सिंध बैंक
Question. 8 - निम्नलिखित में से किससे यह समझा जाएगा कि कम्प्यूटर वायरस कम्प्यूटर सिस्टम में एंटर कर सकता हैं ?
(A) कम्प्यूटर पर पहले से इंस्टाल की हुई ऐप्लिकेशन को खोलना
(B) सॉफ्टवेयर की इंटरनेट से मुफ्त मे प्राप्त प्रतियॉं
(C) कोई अतिरिक्त ट्रांजेक्शन किए बिना वेबसाइट देखना
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सॉफ्टवेयर की इंटरनेट से मुफ्त मे प्राप्त प्रतियॉं
Question. 9 - मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ....... का उपयोग करते है |
(A) नोड
(B) हैंडहेल्ड
(C) टर्मिनल
(D) डेस्कटॉप
      
Answer : टर्मिनल
Question. 10 - सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
(B) सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) नर्मदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी