World Gk Quiz Part-215 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सबसे प्रथम "भूमि विकास बैंक" की स्थापना कहॉं हुई थी
(A) अहमदाबाद
(B) मुम्बई
(C) मद्रास
(D) नई दिल्ली
      
Answer : मद्रास
Question. 2 - UTI क्या हैं ?
(A) भारत की सबसे बड़ी कम्पनी
(B) किसानों को ऋण देने वाली संस्था
(C) भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड
Question. 3 - संस्थागत स्रोतों के लिए सही कथन कौन-सा हैं ?
(A) ऋण देने वाले सगठन को संस्थागत स्रोत कहॉं जाता है
(B) इन्हें वित्तीय संस्थाएं भी कहते हैं
(C) यह वित्त की व्यवस्था करता हैं
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - ऋण देने वाले संगठन और प्रतिष्ठान को कहॉं जाता हैं ?
(A) संस्थागत स्रोत
(B) ऋण समिति
(C) वित्त निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : संस्थागत स्रोत
Question. 5 - निम्न में से कौन-सा सही नही हैं ?
(A) दीर्घावधि वित्त ऋण 5 वर्ष से अधिक समय के लिए दिया जाता हैं
(B) अल्पावधि वित्त ऋण 15 महीने से कम समय के लिए दिया जाता हैं
(C) मध्यावधि वित्त ऋण 15 महीने से 10 वर्ष तक दिया जाता हैं
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : मध्यावधि वित्त ऋण 15 महीने से 10 वर्ष तक दिया जाता हैं
Question. 6 - निम्न में से सही सुमेलित हैं ?
(A) मध्यावधि वित्त- 15 महीने से 5 वर्ष तक
(B) अल्पावधि वित्त- 15 महीने से कम
(C) दीर्घावधि वित्त- 5 वर्ष से अधिक
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - बैंक द्वारा "दीर्घावधि वित्त" कितने समय के लिए दिया जाता हैं ?
(A) 4 वर्ष से कम
(B) 3 वर्ष से अधिक
(C) 5 वर्ष से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 5 वर्ष से अधिक
Question. 8 - बैंक द्वारा "अल्पावधि वित्त" ऋण कितने समय के लिए दिया जाता हैं ?
(A) 15 महीने से कम समय के लिए
(B) 5 महीने के लिए
(C) केवल एक वर्ष के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 15 महीने से कम समय के लिए
Question. 9 - बैंक द्वारा के. वाई. सी. के तहत कौन-से दस्तावेज लिए जाते हैं ?
(A) मतदाता पहचान पत्र
(B) ड्राइविंग लाइसेंस
(C) पैनकार्ड
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 10 - बैंकिंग नियमन अधिनियम-1949 में बैंक सुविधाओं मे नियम बनाए थे ?
(A) लाभांश
(B) शाखाओं का विस्तार करना
(C) ऋण देना
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी