World Gk Quiz Part-214 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दा साउंड ऑफ इहे माउंटन के लेखक यासुनारी कवबता ने इसकी रचना किस भाषा मे की ?
(A) इंग्लीश
(B) जापानिस
(C) इटॅलियन
(D) आइस्लेंडिक
      
Answer : जापानिस
Question. 2 - एशियाई विकास बैंक (ADB)का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) वाशिंगटन
(B) वियना
(C) मनीला
(D) जेनेवा
      
Answer : मनीला
Question. 3 - आदेश मुद्रा प्रतिनिधि (प्रतीक मुद्रा) को किसके द्वारा जारी किया जाता हैं ?
(A) बैंक द्वारा
(B) वित्त मन्त्रालय द्वारा
(C) राज्य द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राज्य द्वारा
Question. 4 - निम्न में से किस मुद्रा का भारतीय रुपये की विनिमय दर से सम्बन्ध हैं ?
(A) टका
(B) डॉलर
(C) चुनी हुई मुद्राओं की सूची से
(D) रियाल
      
Answer : चुनी हुई मुद्राओं की सूची से
Question. 5 - भारत में वैध मुद्रा से कितने रुपये तक का भुगतान किया जा सकता हैं ?
(A) 10 रुपये तक
(B) 50 रुपये तक
(C) 100 रुपये तक
(D) 25 रुपये तक
      
Answer : 25 रुपये तक
Question. 6 - सहायक मुद्रा व वैध मुद्रा होती हैं ?
(A) 1 पैसे से 25 पैसे के तक सिक्के
(B) 50 रुपये का सिक्का
(C) 50 पैसे से 10 रुपये तक के सिक्के
(D) 100 रुपये
      
Answer : 50 पैसे से 10 रुपये तक के सिक्के
Question. 7 - निम्न में से "सहायक मुद्रा" किस मुद्रा की सहायता करता हैं ?
(A) प्रतीक मुद्रा
(B) वैध मुद्रा
(C) धातु मुद्रा
(D) कागजी मुद्रा
      
Answer : प्रतीक मुद्रा
Question. 8 - प्रतीक मुद्रा के लिए सही कथन हैं ?
(A) वह मुद्रा जिसका यथार्थ मुल्य उसके अंकित मुल्य से कम होता है
(B) रुपये के सिक्के को पिघला दिया जाए तो वह एक रुपये में नहीं बिकेगा
(C) भारत एक रुपये का सिक्का प्रतीक मुद्रा हैं
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 9 - सोना, चॉंदी, निकिल, तॉंबा आदि से बनाई मुद्रा को क्या कहॉं जाता हैं ?
(A) धातु मुद्रा
(B) प्रतीक मुद्रा
(C) कागजी मुद्रा
(D) मानक मुद्रा
      
Answer : धातु मुद्रा
Question. 10 - भारत में आयात व निर्यात बैंक का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) चेन्नई
(B) बंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
      
Answer : मुम्बई