World Gk Quiz Part-213 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अपने बड़े आकार एवं विस्तार के कारण कौनसी नदी दक्षिण की गंगा कहलाती हैं ?
(A) गोदावरी नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) कावेरी नदी
(D) कृष्णा नदी
      
Answer : गोदावरी नदी
Question. 2 - विश्व का सबसे बड़ा एवं तेजी से वृद्धि करने वाला डेल्टा कौनसा हैं ?
(A) नील नदी का डेल्टा
(B) सुन्दर वन डेल्टा
(C) अमेजन नदी का डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सुन्दर वन डेल्टा
Question. 3 - भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं ?
(A) थोल झील (गुजरात)
(B) डीडवाना झील (राजस्थान)
(C) सांभर झील ( राजस्थान )
(D) चिल्का झील (उड़ीसा)
      
Answer : सांभर झील ( राजस्थान )
Question. 4 - मौसम शब्द की उत्पत्ति "मौसिम" से हुई , यह किस भाषा का शब्द हैं ?
(A) अरबी भाषा का
(B) उर्दू भाषा का
(C) हिन्दी भाषा का
(D) फारसी भाषा का
      
Answer : अरबी भाषा का
Question. 5 - वह सागर जो पृथ्वी के एक तिहाई भाग को घेरता है, तथा जिसमेमैरियाना गर्त भी हैं ?
(A) दक्षिण महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) उत्तरी महासागर
(D) हिन्द महासागर
      
Answer : प्रशान्त महासागर
Question. 6 - प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम किस शहर में हैं ?
(A) कोलकाता
(B) बंगलुरु
(C) चैंन्नई
(D) मुम्बई
      
Answer : मुम्बई
Question. 7 - औरंगजेब ने बीबी के मकबरे का निर्माण कहा पर करवाया था ?
(A) इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)
(B) औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
(C) हैदराबाद ( आंध्रप्रदेश )
(D) दिल्ली
      
Answer : औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
Question. 8 - व्लादिमीर नाबकोव ने लोलिता की रचना किस भाषा मे की ?
(A) पोर्ट्यगाल
(B) इंग्लीश
(C) जर्मन
(D) ऑस्ट्रीया
      
Answer : इंग्लीश
Question. 9 - 2013 में भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में पहला इस्लामिक बैंक कहॉं पर खोलने अनुमति दी हैं ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
      
Answer : केरल
Question. 10 - देश प्रथम महिला बैंक में कितनी प्रतिशत महिला कर्मचारी होगी ?
(A) 85 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 100 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
      
Answer : 70 प्रतिशत