World Gk Quiz Part-208 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बना हैं ?
(A) सतलज
(B) व्यास
(C) चंबल
(D) झेलम
      
Answer : सतलज
Question. 2 - सूर्य की सतह का तापमान कितना हैं ?
(A) 5800 कल्विन
(B) 1000 कल्विन
(C) 6600 कल्विन
(D) 7500 कल्विन
      
Answer : 5800 कल्विन
Question. 3 - भारत के किस राज्य को "स्पाइस" गार्डन के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
      
Answer : केरल
Question. 4 - भूपटल पर सबसे ज्यादा मात्रा में कौन-सी धातु हैं ?
(A) जिंक
(B) तांबा
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा
      
Answer : एल्युमीनियम
Question. 5 - विश्व में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाला देश कौन-सा हैं ?
(A) चीन
(B) अमरीका
(C) रूस
(D) भारत
      
Answer : चीन
Question. 6 - पंजाब में कौनसा स्थान हौजरी के लिए प्रसिद्ध हैं
(A) लुधियाना
(B) गुरदासपुर
(C) जालंधर
(D) अमृतसर
      
Answer : लुधियाना
Question. 7 - विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा हैं ?
(A) थार
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) कालाहारी
      
Answer : सहारा
Question. 8 - इनमें से किस महाद्वीप में प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक हैं ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमरीका
      
Answer : एशिया
Question. 9 - बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी किस नाम से जानी जाती हैं ?
(A) पदमा
(B) हुगली
(C) मेघना
(D) लोहित
      
Answer : पदमा
Question. 10 - विश्व में फलों-सब्जियों के उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान हैं ?
(A) तीसरा
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) पहला
      
Answer : दूसरा