World Gk Quiz Part-207 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - दा डेत ऑफ लवन ल्लयच (The death of lvan llyich) की रचना रशियन भाषा मे किसने की?
(A) ज्वान रूल्फो
(B) इटलो स्वेओ
(C) ली तोल्स्तोय
(D) जोसे सरमाग़ो
      
Answer : ली तोल्स्तोय
Question. 2 - देश में कितने "बैंकिंग ऑम्बुड्समैन" नियुक्त किए गए हैं ?
(A) 15
(B) 77
(C) 52
(D) 32
      
Answer : 15
Question. 3 - देश में कितने "बैंकिंग ऑम्बुड्समैन" नियुक्त किए गए हैं ?
(A) 15
(B) 77
(C) 52
(D) 32
      
Answer : 15
Question. 4 - बैंकिंग धोखाधड़ी जॉंच केन्द्रीय बोर्ड (CBBF) का गठन कब हुआ था ?
(A) 1998 में
(B) 1995 में
(C) 1996में
(D) 1997में
      
Answer : 1997में
Question. 5 - इस्लामिक बैंक के लिए सही कथन चुनिए ?
(A) इस्लामिक विकास के लिए अधिक ब्याज लिया जाता हैं
(B) इस्लामिक बैंकों में ब्याज नहीं लिया जाता हैं
(C) यह बैंक इस्लामिक कानूनों के अनुसार लेन-देन नही करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इस्लामिक बैंकों में ब्याज नहीं लिया जाता हैं
Question. 6 - निम्न में से किस बैंक से कर्ज लेने पर सम्पति गिरवी नहीं रखनी पड़ती हैं ?
(A) इस्लामिक बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भूमि विकास बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : इस्लामिक बैंक
Question. 7 - देश में पहला मोबाइल बैंक किस राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं ?
(A) करनाल जिले का ग्रामीण क्षेत्र (हरियाणा)
(B) जयपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र (राजस्थान)
(C) खरगोन जिले का ग्रामीण क्षेत्र (मध्य प्रदेश)
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : खरगोन जिले का ग्रामीण क्षेत्र (मध्य प्रदेश)
Question. 8 - 9 फरवरी, 2004 को देश का पहला "तैरता एटीएम कोच्चि" किस बैंक द्वारा लगाया गया हैं ?
(A) आई सी आई सी आई बैंक द्वारा
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
(C) पंजाब नेशनल बैंक द्वारा
(D) एच डी एफ सी बैंक द्वारा
      
Answer : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
Question. 9 - व्लादिमीर नाबकोव किस देश के नागरिक थे ?
(A) मेक्सिको
(B) रशिया/ यूनिटएड स्टेट्स
(C) पोर्तुगल
(D) ऑस्ट्रीया
      
Answer : रशिया/ यूनिटएड स्टेट्स
Question. 10 - रिजर्व बैंक के नियंत्रण व देख-रेख करने वाली "बैंकिंग ऑम्बुड्समैन योजना" किस वर्ष शुरु की गई थी ?
(A) 1995 में
(B) 1990में
(C) 2001में
(D) 2006में
      
Answer : 1995 में