World Gk Quiz Part-206 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विलियम फॉकनर की कृति दा साउंड आंड दा फूरी(The sound and the fury )किस भाषा मे हैै ?
(A) फ्रेंच
(B) ग्रीक
(C) स्पॅनिश
(D) इंग्लीश
      
Answer : इंग्लीश
Question. 2 - दा ओल्ड मान आंड दा सी (The old man and the sea)के लेखक अर्नेस्ट हेमिंगवे किस देश के निवासी थे ?
(A) आइस्लॅंड
(B) नॉर्वे
(C) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरीका
(D) .ब्राज़ील
      
Answer : युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरीका
Question. 3 - जर्नी टू दा एंड ऑफ दा नाइट(Journey to the end of the night) की रचना फ्रेंच भाषा मे किसने की ?
(A) जाने आस्टिन
(B) अननोन
(C) वॉल्ट विटमॅन
(D) लूयिस-फर्डिनॅंड सेलिने
      
Answer : लूयिस-फर्डिनॅंड सेलिने
Question. 4 - निम्न में से किसको देशी बैंकर्स कहॉं जाता हैं ?
(A) सेठ को
(B) महाजन को
(C) साहूकार को
(D) सभी को
      
Answer : सभी को
Question. 5 - प्रथम पॉंच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना में शामिल राज्य नहीं हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
      
Answer : मध्य प्रदेश
Question. 6 - प्रथम पॉंच क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना में शामिल राज्य हैं ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) हरियाणा
(C) उपरोक्त सभी
(D) राजस्थान
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 7 - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का नियामक अधिकारी हैं ?
(A) प्रायोजक बैंक
(B) केन्द्र सरकार
(C) भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड
(D) राज्य सरकार
      
Answer : भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड
Question. 8 - किसानों को अधिक समय तक ऋण देने के लिए किस बैंक की स्थापना की गई हैं ?
(A) सहकारी बैंक
(B) भूमि विकास बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : भूमि विकास बैंक
Question. 9 - मेमोरीस ऑफ हेड्रीयन(Memoirs of Hadrian) की रचना फ्रेंच भाषा मे किसने की?
(A) लॉरेन्स
(B) स्टेंडह्ल स्ट्र्न
(C) मार्गरीट योयरसेनर
(D) वर्जाइल
      
Answer : मार्गरीट योयरसेनर
Question. 10 - बैंकिंग में "फैक्टर" शब्द का प्रयोग किसके लिए होता हैं ?
(A) .ऋण
(B) ग्राहक
(C) कमीशन एजेण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कमीशन एजेण्ट