World Gk Quiz Part-205 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कृषि सम्बन्धित विकासात्मक क्रिया-कलाप के लिए ऋण किस बैंक द्वारा दिया जाता हैं ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) उपरोक्त सभी
(C) भूमि विकास बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
      
Answer : भूमि विकास बैंक
Question. 2 - भूमि विकास बैंक को कुछ राज्यों में किस नाम से जाना जाता हैं ?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) भूमि बन्धक बैंक
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) राज्य सहकारी बैंक
      
Answer : भूमि बन्धक बैंक
Question. 3 - "क्रेफिकार्ड समिति" किस वित्तीय संस्था से सम्बन्धित हैं ?
(A) आई सी आई सी आई बैंक
(B) नाबार्ड
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) आई डी बी आई बैंक
      
Answer : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Question. 4 - गेब्रीयल गआर्सीया मार्केज़ ने स्पॅनिश भाषा मे किसकी रचना की ?
(A) पिप्पी लॉंगस्टॉकिंग
(B) बुड्देनब्रुक्स
(C) लोवे इन थे टाइम ऑफ कॉलरा
(D) दा तीन ड्रम
      
Answer : लोवे इन थे टाइम ऑफ कॉलरा
Question. 5 - इनडिपेंडेंट पीपल के लेखक हल्लडोर लक्षनेसस ने किस भाषा मे इसकी रचना की ?
(A) इटॅलियन
(B) आइस्लॅंडिक
(C) जर्मन
(D) स्वीडिश
      
Answer : आइस्लॅंडिक
Question. 6 - फर्नॅंडो पेस्सो क्रत थे बुक ऑफ डिसक्वाइयेट(The Book of Disquiet)किस भाषा मे लिखी गई हैै?
(A) पोरतुगुएस
(B) जर्मन
(C) ग्रीक
(D) इंग्लीश
      
Answer : पोरतुगुएस
Question. 7 - दा टले ऑफ गेंजी(The tale of genji ) के लेखक मुरासकी शिकीबू (murasaki shikibu) किस देश के निबासी थे ?
(A) जापान
(B) ग्रीक
(C) ईजिप्ट
(D) कोलंबिया
      
Answer : जापान
Question. 8 - द.ह लॉरेन्स (D.H.Lawrence)ने निम्न मे से कौन -सी कृति की रचना की?
(A) सोंस आंड लवर्स
(B) बुड्देन ब्रुक्स
(C) मोबी-डिक
(D) चिल्ड्रेन ऑफ गेबएलावी
      
Answer : सोंस आंड लवर्स
Question. 9 - विलियम फॉकनर क्रत आबसलम, आबसलम(Absalom, Absalom) रचना किस भाषा मे लिखी गई है ?
(A) इंग्लीश
(B) जर्मन
(C) ग्रीक
(D) स्पॅनिश
      
Answer : इंग्लीश
Question. 10 - सीज़न ऑफ माइग्रेशन ट् दा नॉर्थ(season of migration to the North) की रचनाकार टयेब सालिह(Tayeb salih) ने इसकी रचना किस भाषा मे की ?
(A) पेरसिओं
(B) अरबिक
(C) इंग्लीश
(D) उर्दू
      
Answer : अरबिक