World Gk Quiz Part-201 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) बच्छेन्द्री पाल
(C) कमला पाठक
(D) आशा कुमारी शर्मा
      
Answer : बच्छेन्द्री पाल
Question. 2 - इंगलिश चैनल तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं ?
(A) आरती साहा
(B) संतोष कुमारी
(C) सुमन शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : आरती साहा
Question. 3 - अशोक चक्र पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) किरण बेदी
(C) नीरजा भनोट
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : नीरजा भनोट
Question. 4 - जैन धर्म में "परम ज्ञान" से क्या सन्दर्भ है?
(A) रत्न
(B) निर्वाण
(C) कैवल्य
(D) जिन
      
Answer : कैवल्य
Question. 5 - भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम पंचायती राज प्रणाली को लागू किया ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : राजस्थान
Question. 6 - निम्न में से किस दिन मजदूर दिवस मनाया हैं
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 जनवरी
(C) 1 मई
(D) 1 मार्च
      
Answer : 1 मई
Question. 7 - स्वैच्छिक रक्तदान दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
(A) 1 अक्टूबर
(B) 10 अक्टूबर
(C) 1 जुलाई
(D) 5 जुलाई
      
Answer : 1 अक्टूबर
Question. 8 - भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता हैं
(A) 28फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 27 फरवरी
(D) 26 फरवरी
      
Answer : 28फरवरी
Question. 9 - मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) शनि
      
Answer : बृहस्पति
Question. 10 - सौरमंडल का कौनसा ग्रह दक्षिणावृत्त (क्लॉकवाइज) दिशा में घूमता हैं ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल
      
Answer : शुक्र