World Gk Quiz Part-199 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - केरल ग्रामीण बैंक व प्रगति ग्रामीण बैंक किस बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) बैंक ऑफ इण्डिया
(B) आन्ध्रा बैंक
(C) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(D) केनरा बैंक
      
Answer : बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Question. 2 - केनरा बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1913
(B) 1912
(C) 1910
(D) 1911
      
Answer : 1910
Question. 3 - निम्न में से कॉर्पोरेशन बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) चिकमंगलूर कोडगु ग्रामीण बैंक
(B) उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
(C) राजस्थान ग्रामीण बैंक
(D) सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
      
Answer : चिकमंगलूर कोडगु ग्रामीण बैंक
Question. 4 - नीलाचल ग्रामीण बैंक व पाण्डियन ग्रामीण बैंक किस बैंक द्वारा प्रयोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) इण्डियन ओवरसिज बैंक
(D) देना बैंक
      
Answer : इण्डियन ओवरसिज बैंक
Question. 5 - कॉर्पोरेशन बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1906
(B) 1950
(C) 1907
(D) 1904
      
Answer : 1906
Question. 6 - कॉर्पोरेशन बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) मंगलौर (कर्नाटक)
(B) इन्दौर (मध्य प्रदेश)
(C) जयपुर (राजस्थान)
(D) अहमदाबाद (गुजरात)
      
Answer : मंगलौर (कर्नाटक)
Question. 7 - इण्डियन ओवरसिज बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1939
(B) 1940
(C) 1938
(D) 1937
      
Answer : 1937
Question. 8 - इण्डियन ओवरसिज बैंक का मुख्यालय कहॉं स्थित हैं ?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) गॉंधीनगर
(D) हैदराबाद
      
Answer : चेन्नई
Question. 9 - ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1944
(B) 1943
(C) 1942
(D) 1945
      
Answer : 1943
Question. 10 - ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1944
(B) 1943
(C) 1942
(D) 1945
      
Answer : 1943