World Gk Quiz Part-197 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गरीबों या बच्चों के बीच लोकप्रिय "लघु बचत बैंक" का रूप निम्न में से हैं ?
(A) कोर बैंकिंग
(B) मर्चेण्ट बैंकिंग
(C) क्रेडिट बैंकिंग
(D) पिगी बैंकिंग
      
Answer : पिगी बैंकिंग
Question. 2 - अनुसूचित बैंकों की परिदत्त पूंजी होती हैं ?
(A) 5 लाख से अधिक
(B) 5 लाख से कम
(C) 5 लाख
(D) 50 लाख
      
Answer : 5 लाख से कम
Question. 3 - अनुसूचित बैंकों की परिदत्त पूंजी होती हैं ?
(A) 5 लाख से अधिक
(B) 5 लाख से कम
(C) 5 लाख
(D) 50 लाख
      
Answer : 5 लाख से कम
Question. 4 - बैंक के बैड एडवांस को कहते हैं ?
(A) ओवरड्रॉन खाता
(B) बैंक डेट
(C) अनर्जक आस्ति
(D) बुक लेट
      
Answer : ओवरड्रॉन खाता
Question. 5 - एक्सिस बैंक किस प्रकार का बैंक हैं ?
(A) ग्रामीण बैंक हैं
(B) सहकारी बैंक हैं
(C) .विदेशी बैंक हैं
(D) निजी क्षेत्र का बैंक हैं
      
Answer : निजी क्षेत्र का बैंक हैं
Question. 6 - जब कोई ग्राहक बैंक में जमा खाता खोलता हैं, तो बैंक की हैसियत क्या होती हैं ?
(A) हिताधिकारी
(B) लेनदार
(C) देनदार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : लेनदार
Question. 7 - धनशोधन क्या हैं ?
(A) स्वर्ण का नकदी में बदलना
(B) अवैध रूप से प्राप्त धन का लेखादायी धन में बदलना
(C) नकदी का स्वर्ण मे बदलना
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : अवैध रूप से प्राप्त धन का लेखादायी धन में बदलना
Question. 8 - देश में कौन-सा बैंक विदेशी बैंक नहीं हैं ?
(A) .HSBC
(B) ING वैश्य बैंक
(C) सिटी बैंक NA
(D) BNP परिबाध
      
Answer : ING वैश्य बैंक
Question. 9 - : 4 सितम्बर, 1993 को भारत सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंक न्यू बैंक ऑफ इण्डिया का किस बैंक में विलय किया था ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
      
Answer : पंजाब नेशनल बैंक
Question. 10 - निम्न में से सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स - नई दिल्ली
(B) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक - नई दिल्ली
(C) विजया बैंक - बंगलुरु
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी