World Gk Quiz Part-193 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पेट्रोलियम शब्द किस भाषा से लिए गया है?
(A) फ्रेंच
(B) ग्रीक
(C) लॅटिन
(D) जपानीस
      
Answer : लॅटिन
Question. 2 - खनिज जो अधिक गहराई मे स्थित हे इनके खनन को कहते है ?
(A) विवृत खनन
(B) कुपकी खनन
(C) उथला खनन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कुपकी खनन
Question. 3 - खनिज जो कम गहराई मे स्थित हे बे पृषठीय स्तर को हटा्कर निकाले जाते हे इनके खनन को कहते है ?
(A) विवृत खनन
(B) कूप खनन
(C) स्तही खनन
(D) अन्य
      
Answer : विवृत खनन
Question. 4 - विश्व मे सबसे अधिक प्रतिशत चरागाह भूमि किस देश मे हे ?
(A) आस्ट्रिया (56 %)
(B) आस्ट्रिलया
(C) कनाडा
(D) डेनमार्क
      
Answer : आस्ट्रिया (56 %)
Question. 5 - लद्दाख क्षेत्र मे बनने बाली नमकीन चाय जिसमे मंक्खन भी डाला जाता है स्थानीय भाषा मे कह्लाती है ?
(A) चाखनटे
(B) चांग
(C) लोसर
(D) अन्य
      
Answer : चाखनटे
Question. 6 - चिपको आंदोलन उत्तराखंड में किस वर्ष शुरू किया गया ?
(A) 1970
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1945
      
Answer : 1972
Question. 7 - ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसे हैं ?
(A) सल्फर डाईऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 8 - भारत में किसानों को कृषि संबंन्धित जानकारी, परामर्श तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए "किसान एस एम एस ए पोर्टल" कब शुरु हुआ ?
(A) 16 जुलाई, 2013
(B) 12 अगस्त, 2012
(C) 20 मार्च, 2010
(D) 10 जनवरी , 2014
      
Answer : 16 जुलाई, 2013
Question. 9 - निम्न में से निजी क्षेत्र का बैंक हैं ?
(A) सिण्डिकेट बैंक
(B) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
(C) देना बैंक
(D) कोटक महिन्द्रा बैंक
      
Answer : कोटक महिन्द्रा बैंक
Question. 10 - कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक (NABARD) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 12 जुलाई, 1982 में
(B) 9 जनवरी, 1985 में
(C) 14 दिसम्बर, 1990 में
(D) 10 मार्च , 1988 में
      
Answer : 12 जुलाई, 1982 में