World Gk Quiz Part-190 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - से पहले मानव विकास सूचकांक का विचार देने वाले अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक किस देश के थे ?
(A) पाकिस्तान
(B) मिस्र
(C) भारत
(D) ईराक
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 2 - मानव विकास सूचकांक का विचार सबसे पहले किस अर्थशास्त्री ने दिया था ?
(A) डॉ. बाउले
(B) अमर्त्य सेन
(C) रॉर्टसन
(D) महबूब-उल-हक
      
Answer : महबूब-उल-हक
Question. 3 - राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग ने किसकी अध्यक्षता में कार्य प्रारम्भ किया ?
(A) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(B) प्रो. पी सी महालनोबिस
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) सी रंगराजन
      
Answer : प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
Question. 4 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने राष्ट्रीय आय सम्बन्धी ऑंकड़ो की गणना के लिए किस वर्ष को आधार वर्ष के रूप में स्वीकार किया हैं ?
(A) 2010-11 को
(B) 2001-02 को
(C) 2004-05 को
(D) 2013-14 को
      
Answer : 2004-05 को
Question. 5 - देश में राष्ट्रीय आय की गणना हेतु उत्पादन एंव आय दोनों प्रणाली का प्रयोग करता हैं ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(D) संसद
      
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
Question. 6 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के द्वारा "राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी" कितने समय में जारी की जाती हैं ?
(A) प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं
(B) छः माह एक बार जारी की जाती हैं
(C) पांच वर्ष में एक बार जारी की जाती हैं
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं
Question. 7 - भारत में राष्ट्रीय आय तथा उससे सम्बन्धि सभी पक्षों की गणना का कार्य करता हैं ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(C) संसद
(D) भारतीय कार्यपालिका
      
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
Question. 8 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का औद्योगिक शाखा का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) जयपुर
(B) कोलकाता
(C) अहमदाबाद
(D) चेन्नई
      
Answer : कोलकाता
Question. 9 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) अपना वार्षिक प्रकाशन किस नाम से जारी करता हैं ?
(A) राष्ट्रीय बचत व्यवस्था
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) राष्ट्रीय गणना
(D) राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी
      
Answer : राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी
Question. 10 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) अगस्त, 1960 ई. में
(B) मई, 1951 ई. में
(C) नवम्बए, 1965 ई. में
(D) मार्च, 1972 ई. में
      
Answer : मई, 1951 ई. में